एक पहल "और"संस्था ने किये योग दिवस के दिन पौधा वितरण

एक पहल "और"संस्था ने किये योग दिवस के दिन पौधा वितरण

एक पहल "और"संस्था ने किये योग दिवस के दिन पौधा वितरण

  एक पहल "और"संस्था ने किये योग दिवस के दिन पौधा वितरण

जैसे आप सब जानते है हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिये योग व शुद्ध हवा की जरूरत होती है इसी को ध्यान में रखते हुये एक पहल और संस्था ने योग दिवस के दिन पौधे वितरण किये
आओ संकल्प लें आने वाले कल के लिए स्वच्छ वातावरण बनाएं एक पौधा सुनहरे भविष्य के लिए जरूर लगाएं बेशक योग से शरीर निरोग होता है पर मानव शरीर पंचतत्व से मिलकर बना है जिसमें वायु प्रमुख है और यह वायु हमें वृक्षों से प्राप्त होती है और सनातन धर्म में वटवृक्ष आदिकाल से पूज्यनीय रहे हैं जिसकी महिमा वेदों पुराणों में भी है इसलिए धार्मिक मान्यता के अनुसार भी वृक्ष लगाना परोपकार का कार्य है  21 जून 2022 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष आयोजित कार्यक्रम में आए अतिथियों ने स्वस्थ वायु के लिए एक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया स्वच्छ वातावरण  और स्वच्छता को अपनाने वचनबद्धता ली


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3