संस्था “एक पहल और” ने जरुरतमंदों को पुराने कपडे और खाद्य सामग्री वितरित की
इस सेवा कार्य हेतु संस्था ने आम लोगों से अपील भी की आप अपनी बिना जरुरत की चीजें संस्था को देकर जरुरतमंदों की मदद भी कर सकते है
समाज “ एक से अधिक लोगों के समुदायों से मिलकर बने एक वृहद समूह को कहते हैं जिसमें सभी व्यक्ति मानवीय क्रियाकलाप करते हैं। मानवीय क्रियाकलाप में आचरण, सामाजिक सुरक्षा और निर्वाह आदि की क्रियाएं सम्मिलित होती हैं। लोगों का समूह ही समाज होता है और समाज के लोग ही आपस में संगठन बनाते है , जिसे संस्था के नाम से भी संबोधित किया जाता है, संस्था का उद्देश्य समाज के समग्र विकास एवं कल्याण हेतु कार्य करना होता है। संस्था समाज के विभिन्न वर्गों जैसे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित करना व समाज के शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने हेतु प्रयास करना । युवाओं में कौशल विकास हेतु समाज के सहयोग से प्रशिक्षण, मागदर्शन एवं आर्थिक सहायता के रूप में रोजगार को प्रोत्साहन देना।
*इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिये संस्थायें विविध सेवायें करती है , इसी के अंतर्गत रायपुर छत्तीसगढ़ की सक्रिय संस्था “एक पहल और” द्वारा विगत रविवार 5 जून 2022 को पंडरी रायपुर क्षेत्र में स्थित कुष्ठ बस्ती द्वारा पुराने कपडे और खाद्य सामग्री जो दान में प्राप्त हुई थी उसे जरुरतमंदों को वितरित किया गया, इसके पहले भी सन्स्था द्वारा प्लास्टिक कुर्सियां,जूते –चप्पल आदि वितरित किये जा चुके है, संस्था द्वारा आम नागरिकों से अपील की जाती है , की जिनको पुरानी बेकार चीजों की आवश्यकता ना हो वो लोग संस्था को दान देकर जरुरतमंदों की सेवा में लगा सकते है, उपरोक्त सेवा में जिन लोगों ने सहयोग दिया संस्था उनको धन्यवाद करती है और आगे भी इसी सहयोग की आशा करती है. इस सेवा कार्य में संस्था “एक पहल और” के सभी सदस्यों ने अपनी सेवायें दी
यह जानकारी संस्था “एक पहल और” के दीपक केवलानी ने दी
श्री विजय दुसेजा जी की खबर