राजीव प्लाजा में करोना का बूस्टर डोज का निशुल्क कैंप लगाया गया
कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) • बिलासपुर सराफा एसोशिएशन व राजीव प्लाजा व्यपारी संघ के तत्वावधान में आज राजीव प्लाजा परिसर में बूस्टर डोज केम्प लगाया गया
बूस्टर डोज लगाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे यह डोज जिनके दो-डोज पहले लग चुके हैं और 9 माह हो चुके हैं उन्हीं को लगाया जा रहा है लोगों की बढ़ती मांग को देखते हुए शिविर एक बार फिर से लगाने का निर्णय लिया गया है
आज के शिविर में 280 लोगो ने शिविर का लाभ लिया । कैट बिलासपुर इकाई के अध्यक्ष किशोर पंजवानी ने बताया सिम्स मेडिकल स्टाफ व एन जी ओ की टी सी आई फाउंडेशन ने अपनी बहुमूल्य सेवाएं दी टी सी आई फाउंडेशन के विशाल सिंह चांगर व प्रीति केरकेट्टा ने लोगो को टीकाकरण किया । इसमें नवदीप अरोरा राजू सलूजा शंकर राव नारायण दयलानी किशोर पंजवानी राजा भैया अनिल गुप्ता संजय मित्तल ने भागीदारी निभाई ।
किशोर पंजवानी ने बताया कि आगे भी 25 जून दिन शनिवार को एक बार फिर से यही राजीव प्लाजा में शिविर लगाया जाएगा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर