सांई फिटनेस सेंटर में जनप्रतिनिधियों ने मनाया विश्व योग दिवस,विभिन्न आसनों का किया योगाभ्यास

सांई फिटनेस सेंटर में जनप्रतिनिधियों ने मनाया विश्व योग दिवस,विभिन्न आसनों का किया योगाभ्यास

सांई फिटनेस सेंटर में जनप्रतिनिधियों ने मनाया विश्व योग दिवस,विभिन्न आसनों का किया योगाभ्यास

 सांई फिटनेस सेंटर में जनप्रतिनिधियों ने मनाया विश्व योग            दिवस,विभिन्न आसनों का किया योगाभ्यास

बालोद :- नगर पंचायत गुंडरदेही स्थित मोहित चाण्डक द्वारा संचालित सांई फिटनेस सेंटर जिम में प्रतिदिन जिम आने वाले जनप्रतिनिधियों व आमजनों ने सामूहिक रूप से विश्व योग दिवस के अवसर पर अनेक यौगिक क्रियाओं का प्रदर्शन कर योग दिवस मनाया और सबको योग दिवस की शुभकामनाएं दी। सभी जनप्रतिनिधियों व आमजनों ने सूर्य नमस्कार, ताड़ासन,पदमासन जैसे सामान्य योग आसनों का अभ्यास किया। जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि योग प्राचीन भारतीय परिवेश में एक महत्वपूर्ण चिकित्सा पद्धति रही है और चिकित्सा पद्धति के साथ ही यह पुराने समय में लोगों की जीवनपद्धति भी रही है। 
योग को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने का श्रेय हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को है जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में आह्वान कर इसे वैश्विक स्तर पर मनाने का आग्रह किया, उनके आग्रह को विश्व ने स्वीकार करते हुए 21 जून 2015 से विश्व योग दिवस निर्धारित कर इसे वैश्विक रूप से मनाने का प्रस्ताव पारित किया। योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में महत्वपूर्ण है इसे दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। नगर पंचायत गुंडरदेही की पार्षद श्रीमती वर्षा रानी चंद्राकर ने कहा कि "योग-साधना" समकालीन समय में एक संजीवनी के रूप में रही है। योग सिर्फ एक दिन के लिए ही नहीं बल्कि हमारी दैनिक दिनचर्या में रोजाना हमें योग करना चाहिए जो स्वस्थ तन और मन के लिए अत्यंत हितकर है। इस दौरान..... आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3