आनंद पब्लिक स्कूल में योग दिवस मनाया गया
सन्मति एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित आनंद पब्लिक स्कूल डौंडीलोहारा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया ।जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी योग किया ।योग गुरु के रूप में शाला के प्रधान पाठिका श्रीमती नोम साहू ने योग कराया जिसमें अनुलोम -विलोम ,कपालभाति,भ्रामरी शीर्षासन ,ताड़ासन, वृक्षासन इत्यादि।
योग से होने वाले लाभ एवं शरीर में उसका प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर सन्मति एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष श्री दिनेश जैन ,सचिव श्री प्रतीक जैन ,कोषाध्यक्ष श्री नोप चंद जैन ,श्री संदीप जैन ,श्री मिश्रीलाल जी जैन ,श्री रवि जैन ,श्रीमती प्रभा जैन ,साथी ही शाला के प्रबंधक हीराचंद राखेचा ,प्राचार्य श्री संदीप नायक ,श्रीमती होम प्रिया श्रीवास ,श्रीमती धनेश्वरी वर्मा, सुश्री दिव्या निषाद ,मोनाली मैम ,रोशनी मेम,श्री उदित नारायण साहू ,श्री गोपी किशन सुधाकर आदि उपस्थित थे कार्यक्रम की जानकारी वीके साहू ने दिया।