ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव जी से उनके कार्यालय बालोद में की सौजन्य भेंट
दल्ली राजहरा - आज दिनांक 25 जून को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा नव पदस्थ पुलिसअधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव जी से उनके कार्यालय बालोद में सौजन्य भेंट मुलाकात किया गया और पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिवादन किया गया।
राजहरा की ट्रैफिक व्यवस्था, भारी वाहनों की नो एंट्री, नो पार्किंग की समस्या पर चर्चा की गई।
नगर में जल्द से जल्द चौक चौराहों पर सी सी टी वी लगाने के विषय पर चर्चा की गई।
सड़क के दोनों ओर पसरा लगाकर व्यापार करने वालों को व्यवस्थित करने और सड़क जाम होने के कारण जनता को जो परेशानी हो रही हैं उससे अवगत कराया गया।
ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ाने व चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने की मांग की गई।
पुलिस अधीक्षक यादव जी ने कहा इस विषय पर दल्ली राजहरा में जल्द से जल्द बैठक कर सभी विषयों पर बी एस पी मैनेजमेंट, नगर पालिका परिषद, व्यापारी संघ, परिवहन संघ व जनप्रतिनिधियों राजनैतिक पार्टियों के साथ बैठक कर चर्चा करने की बात कही।
नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव जी से मुलाकात के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर जी,मण्डल कांग्रेस अध्यक्ष विवेक मसीह जी,ब्लॉक महामंत्री सुरेश ठाकुर जी,ब्लॉक सयुक्त महामंत्री रूबी एंथोनी जी उपस्थित रहे।