सेवा एक नई पहल ने मनाया वर्षा आगमन उत्सव
समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल ग्रामीण शिक्षा व स्वास्थ्य जागरूकता हेतु निरंतर प्रयत्न शील रहती है इसी अभियान के तहत आज 20जून को जीवन दायनी मां अरपा के तट पर स्थित तीन तरफा घने वनों से घिरे ग्राम *कंचन पुर* में संस्था द्वारा वर्षा आगमन उत्सव मनाया गया सर्व प्रथम आंगतुक अतिथियों ने सरस्वती वंदना कर विश्व शान्ति और सद्भाव की कामना की ।
तत्पश्चात संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा जी ने ग्रामीण महिलाओ व स्कूली छात्राओ को महिला जनित रोगों विशेषतः वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों और मासिक धर्म संबंधी आवश्यक जानकारी साझा की और उनके बीच सेनेटरी नेपकिन वितरित किए।
कार्यक्रम में आए बुजुर्गो को लूंगी , खेतिहर मजदूर किसानो को बरसाती मनकपड़ , महिलाओं को साड़ी , बालिकाओं को ड्रेस और लाचा , आंगन बाड़ी के बच्चो को खिलोने , मिष्ठान , नमकीन , कबड्डी खिलाड़ीयो को टी शर्ट , क्रिकेट खिलाड़ियों को बेट बाल , स्कूली छात्राओं को लूडो , कैरम बोर्ड , रस्सी कूद , तीन धनुहार परिवारों को कच्चा राशन तथा विवाह योग्य कन्या को बर्तनों का सेट आदि भेंट किए इस नेक कार्य में दीपा पंजवानी, हरीश मोटवानी , सरोज अग्रवाल , जया सिंग , प्रीति आदि का सहयोग रहा ।
इस अभिनव कार्य में सहभागिता के लिए संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी ने शिक्षक नारायण नायक , स्कूल के प्राचार्य व स्टॉफ तथा वरिष्ठ समाज सेवी गौवर्धन मोटवानी, नानक पंजवानी , संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा आदि के प्रति आभार व्यक्त किया ।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर