न्यायधानी बिलासपुर की प्रतिष्ठित समाजसेवी संस्था शांता फाउंडेशन की ओर से गरीब और जरूरतमंद लोगों को छाता का वितरण किया गया।
उक्त सभी बातों की जानकारी देते हुए शांता फाउंडेशन के सचिव सुश्री नेहा तिवारी ने बताया कि बिलासपुर से लगभग 30 किलोमीटर दूर मां महामाया प्रांगण रतनपुर में जरूरतमन्द लोगों को बरसात में भीगते हुए अपने जीवन यापन करने में परेशानी होती है इन सभी बातों को देखते हुए न्यायधानी बिलासपुर की प्रतिष्ठित हमारी समाजसेवी संस्था शांता फाउंडेशन के द्वारा छाता प्रदान किया गया।
छाता मिलने से सभी जरूरतमंद के चेहरे खिल उठे। जरूरतमंद को छाता वितरण करते समय हमारी संस्था के सभी सदस्य भावुक हो गए। समाजसेवी संस्था शांता फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष सुश्री रुपाली पाण्डेय ने कहा कि बरसात में जरूरतमंदों की सुध लेने हमारी संस्था विभिन्न जगहों का निरीक्षण करने पहुंचे तो हमने पाया कि अभी बारिश में बचाव के लिए छतरी अति आवश्यक है ऐसे में शांता फाउंडेशन ने बारिश के मौसम में छतरी प्रदान कर अपन कर्तव्य निर्वहन किया है।
कार्यक्रम के अंत मे शांता फाउंडेशन के संस्थापक समाजसेवी नीरज गेमनानी ने कहा कि शांता फाउंडेशन बिलासपुर मौसम के हिसाब से सामाजिक कार्य हमेशा से संपादित करते आ रहे हैं ऐसे कार्य के लिए मैं समाज के युवाओं से यही अपील करना चाहूंगा कि वह अपने से या कोई भी सामाजिक संस्था से जुड़कर ऐसे नेक कार्य करने के लिए अपना योगदान जरूर दें।