सड़क पर घिसट घिसट कर भटक रहे युवक को एक नई पहल ने दिया आश्रय

सड़क पर घिसट घिसट कर भटक रहे युवक को एक नई पहल ने दिया आश्रय

सड़क पर घिसट घिसट कर भटक रहे युवक को एक नई पहल ने दिया आश्रय

सड़क पर घिसट घिसट कर भटक रहे युवक को एक नई पहल ने दिया आश्रय

 उड़ीसा के सुंदर गढ़ से भटक कर परिस्थिति वश बिलासपुर आ पहुंचा एक युवक जो अपना नाम राजेश बड़वाईक बताता है व्यापार विहार की एक झोपड़ पट्टी वाली होटल में वेटर का काम कर जीवन गुजारने लगा इसी बीच दाए पैर में कुछ घाव हुआ जो बढ़ते बढ़ते विकराल हो गया और इस वजह से उसका रोजी रोजगार भी छीन गया अब वह व्यापार विहार से विनोबा नगर गायत्री मंदिर के आस पास भीख मांग कर गुजारा करने लगा घाव से निरन्तर रक्त स्राव और चमड़ी के गलने से हड्डी तक बाहर  दिखने लगी और शरीर से बदबू आने लगी जिससे आवारा कुत्ते नोचने को आस पास मंडराने लगे इस बात की खबर मिलते ही सेवा एक नई पहल की रेस्क्यू टीम के सदस्यो रेखा आहुजा , माधव मजूमदार  , संगम सोनी  व राजेश खरे तथा सतराम जेठमलानी द्वारा उसे रेस्क्यू कर तोरवा स्थित MM हॉस्पिटल में एडमिट किया गया जहां आर्थोपेडिक सर्जन योगेंद्र गुप्ता जी की संवेदन शीलता  व युवा समाज सेवी विकास सुल्तानिया तथा डाक्टर अजित मिश्रा जी के आर्थिक सहयोग से  प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था कर कोनी नगोई मार्ग स्थित *सेवा एक नई पहल - सुवाणी आश्रम* में आश्रय दिया गया जहां आश्रम के इंचार्ज श्याम सुंदर तिवारी , गोविन्द साहू व नर्सिंग स्टाफ सोनू पटवा द्वारा प्रतिदिन ड्रेसिंग से इस युवा की हालात में निरन्तर सुधार हो रहा है।

श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3