47 वर्ष पुराने विद्यार्थियों का हुआ मिलन समारोह

47 वर्ष पुराने विद्यार्थियों का हुआ मिलन समारोह

47 वर्ष पुराने विद्यार्थियों का हुआ मिलन समारोह

47 वर्ष पुराने विद्यार्थियों का हुआ मिलन समारोह


बिलासपुर.बचपन में एक साथ पढ़े लिखे, खेले कूदे और समय चक्र के चलते हुए हर व्यक्ति अपने अपने मुकाम में पहुंचने के लिए जद्दोजहद प्रयास करते हैं और इस कड़ी में जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए कोई कहां कोई कहां बस जाता है, इन्हीं पुरानी यादों को सहेजने के लिए स्थानीय नॉर्मल स्कूल में 47 वर्ष पूर्व अध्यनरत छात्रों का यदि आपस में एकत्र हो पुरानी यादों को सहेजने लगे तो एक अलग ही सुखद अनुभूति प्राप्त होती है.इसी क्रम में विगत दिनों भूतपूर्व छात्रों का एक मिलन समारोह स्थानीय निजी होटल में संपन्न हुआ.कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप


 प्रज्वलित कर किया तत्पश्चात सभी छात्र छात्राओं ने अपने पुराने नॉर्मल स्कूल का भ्रमण किया एवं अपनी पुरानी यादों को तरोताजा करने लगे एक दूसरे को मस्ती भरे अंदाज में पुरानी मौज मस्तीयों को दोहराया गया, स्कूल में टीचर द्वारा दी गई छात्रों के हित के लिए सजा का भी उल्लेख करते हुए अत्यंत रोचक लगा एवं अपने गुरुओं का स्मरण किया गया. चूंकि नॉर्मल स्कूल भवन में छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद उच्च न्यायालय की स्थापना की गई थी  एवं भवन का  जीर्णोद्धार व आंशिक रूप से परिवर्तन किया गया. इन सबसे मुख्य बात यह है कि इस अध्ययनरत छात्रों के समूह में श्री संजय पिल्ले जो कि वर्तमान में डी.जी.पुलिस (जेल )छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख पद पर अपनी सेवाएं रायपुर में दे रहे हैं .वे भी छात्रों के समूह से ही हैं किंतु शासकीय कार्यों की व्यस्तता के चलते वे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए.कार्यक्रम स्थल में पांचवी एवं सातवीं कक्षा के स्कूल में ग्रुप फोटो के संकलन का भी प्रदर्शन किया गया एवं सभी अपने को बाल्यकाल के जीवन को सहेजने लगे.वर्तमान में इस ग्रुप में अनेक  व्यवसायी एवं शहर से बाहर शासन के विभिन्न विभागों में अपनी शासकी



सेवाएं दे रहे हैं जिसमे कैलाश अग्रवाल जिनके स्वयं के पावर प्लांट है, कोई शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी, जीवन बीमा के अधिकारी, इंजीनियर, जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक, गैस एजेंसी के संचालक, सिंचाई विभाग में एस.डी.ओ., बिजली विभाग में अकाउंटेंट, जिला शिक्षा अधिकारी, स्टील प्लांट में प्रबंधक आदि अनेक ऐसे भूतपूर्व छात्र हैं जो विभिन्न


 जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं.कार्यक्रम में सिद्धार्थ जैन, अजय अग्रवाल, राजश्री घाटगे, रुचि एवं आलोक जैन ने "ये क्या हुआ,कब हुआ कैसे हुआ ओ छोड़ो... तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नहीं... दिए जलते हैं फूल खिलते हैं बड़ी मुश्किल से मगर दुनिया में दोस्त मिलते हैं .....सत्यम शिवम सुंदरम... जैसे सुंदर मधुर गीतों की प्रस्तुति कर कार्यक्रम को और रोचक बना दिया . इसी कड़ी में गिरधारी क्षत्रिय(कालु) ने सिंधी एवं फिल्मी गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया एवं सारे समूह को झूमने पर मजबूर कर दिया. पूरे 2 महीने से अथक प्रयासों के बाद सभी से संपर्क करते हुए कार्य दिवस के दिन  सभी अपने

 विभागों से अवकाश लेकर इस कार्यक्रम में शामिल हुए एवं यह कार्यक्रम काफी सफल रहा . कार्यक्रम के समापन में सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह एवं बालाघाट से आई सदस्य विभा बोरकर ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए अपनी तरफ से सभी सदस्यों को एक- एक फूलों का पौधा भेंट किया.उक्त मिलन समारोह में बिलासपुर के अलावा नागपुर, बालाघाट ,कोरबा, रायपुर, जांजगीर, मुंगेली एवं अन्य शहरों में निवासरत ग्रुप के सदस्य शामिल हुए जिनमें प्रमुख रूप से शबाना परवीन,
 चंद्रकांत वलनेकर ,राजेंद्र वर्मा, नाहिद परवीन, अशोक सलूजा ,आशा वैष्णव ,अरुण  वर्मा ,आशा शर्मा ,अमित वर्मा, आशा मल्लेवार, अजय अग्रवाल, राजश्री घाटगे, अमिताभ मुखर्जी ,विभा बोरकर, विकास देशपांडे ,आभा पांडे , राजेंद्र वर्मा ,आशा वैष्णव ,अनिल श्रीवास्तव , कामायनी, अरुण ठक्कर, दिनेश शुक्ला, जय श्री, नरेंद्र टाह, नरेश शर्मा, पंकज मिश्रा, प्रहलाद उपाध्याय, राजेंद्र मिश्रा, राजेश खरे, सुभाष जयसवाल, सुनील परमार ,उत्तम बेलानी ,सुनील सलूजा, अजय गुप्ता, सुमित मोईत्रा  के अलावा अनेक भूतपूर्व छात्र छात्राएं  एवं सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश जज्ञासी, पत्रकार विजय दुसेजा एवं दिलिप जगवानी भी समूह के आमंत्रण पर उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन अजय अग्रवाल ने एवं आभार अमित वर्मा ने किया

श्री  विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3