पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण में भागीदार बने प्रकृति के प्रति अपना फर्ज निभाए एक पेड़ जरूर लगाएं :- डांगी

पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण में भागीदार बने प्रकृति के प्रति अपना फर्ज निभाए एक पेड़ जरूर लगाएं :- डांगी
पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत रोटरी क्लब बिलासपुर ने मिलकर हीरी थाना परिक्षेत्र पर वृक्षों का रोपण किया तथा पर्यावरण सुरक्षा की शपथ ली, इस अवसर पर बिलासपुर संभाग के आईजी श्री रतनलाल डांगी जी विशेष रूप से उपस्थित थे एवं उनके द्वारा वृक्षारोपण किया गया| रोटरी क्लब के अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव जी डॉक्टर आर ए शर्मा जी नवनीत अग्रवाल डॉक्टर जी बी सिंह जी सतीश शाह जी शीला तिवारी जी राजकुमार शर्मा अमित चक्रवर्ती जूनियर जी सिटी कोऑर्डिनेटर चंचल सलूजा जी एवं अन्य सदस्य उपस्थिति रहे| रोटरी क्लब बिलासपुर द्वारा समय समय पर पर्यावरण संरक्षण के लिए ऐसे आयोजन कर लोगों को पर्यावरण के लिए जागरूक किया जाता रहा हैँ, तथा भविष्य मेँ भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने की बात कहीं गयी, इसी कड़ी मेँ थाना परिसर मेँ भी वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमे हीरी थाना प्रभारी भारद्वाज जी थाने के अन्य अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति मेँ वृक्षारोपड़ किया गया, रोटरी क्लब बिलासपुर का पर्यावरण जागरूकता को लेकर इस तरह का अभियान अत्यंत सराहनीय हैँ, इससे लोगों मेँ वृक्ष लगाने एवं उनके संरक्षण के प्रति समाज मेँ एक सार्थक पहल हुई हैँ
श्री विजय दुसेजा जी की खबर