झूलेलाल आया है आपका दुख दर्द दूर करने ,,, संत लाल साई

झूलेलाल आया है आपका दुख दर्द दूर करने ,,, संत लाल साई

झूलेलाल आया है आपका दुख दर्द दूर करने ,,, संत लाल साई

झूलेलाल आया है आपका दुख दर्द दूर करने ,,, संत लाल साई


एक शाम भगवान झूलेलाल के नाम चंद्र उत्सव श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा में हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल एवं बाबा गुरमुख दास जी की मूर्ति पर माला पहनाकर वह बहराणा साहब की अखंड ज्योत प्रज्वलित करके की गई
आज के इस कार्यक्रम में खेमचंद म्यूजिकल ग्रुप जबलपुर प्रदीप महाराज जी जबलपुर के द्वारा भक्ति भरे   भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई


चंद्र आया है झूलेलाल का मेला सजाया है आओ नाचे गाए

जिए साई  जी ए लाल साई जिए 


यह धरती बड़ी महान है जहां पर बाबा गुरमुख दास जी का वास है


चादर में ढक जाए साईं मुखे पहंजे चरण में रख जाए

जिए मुहंजी सिंध

जब तक गंगा में रहेगा पानी बाबा गुरमुखदास तेरी रहेगी जिंदगानी

पंखिड़ा ओ पंखिड़ा

ऐसे कई भक्ति भरे भजन गाए जिसे सुनकर भक्तजन झूम उठे

लाल साई जी के द्वारा  भक्तों के संग  सिंधी सेज की 
कार्यक्रम रात्रि 8:00 बजे आरंभ हुआ 11:00 बजे समापन हुआ
कार्यक्रम के आखिर में आए हुए दोनों बाहर से कलाकारों का फूलों की माला पहनाकर शाल ओढ़ाकर   बाबा गुरमुख दास  सेवा समिति के द्वारा स्वागत किया गया सम्मान किया गया
इस अवसर पर तखतपुर से पूज्य सिंधी पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश भाई का भी स्वागत और सम्मान किया गया
पूज्य सिंधी पंचायत चकरभाटा के अध्यक्ष प्रकाश जेसवानी के द्वारा ज्ञानवर्धक एक लघु कथा सुनाई गई

साईं जी ने चंद्र दिवस की सबको बधाई दी और कहां आप अगर भगवान के घर में एक कदम चल पर आते हो तो भगवान आपके घर में चार कदम चल कर आते हैं बस जरूरत है विश्वास की अगर आपको विश्वास है तो भगवान झूलेलाल आपके  दुख दर्द दूर करने आए हैं वह आपके घर में हैं बस आपको अपनी भक्ति  से उन्हें देखना है उन्हें महसूस करना है जल और ज्योत में भगवान झूलेलाल हमेशा हैं और जल और ज्योत आपके घर में हैं
जैसे मिरक  बादशाह के जुल्मों से बचाने के लिए भगवान झूलेलाल ने अवतार लिया था वैसे ही वह आज भी हमारे साथ हैं उन्हें खोजने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है सच्चे मन से पल्लो पायो अखहो  पायो  भगवान झूलेलाल आपके समक्ष साक्षात दर्शन देंगे
अंत में आरती की गई अरदास की गई विश्व कल्याण के लिए पल्लो पाया गया प्रसाद वितरण किया गया एवं भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भंडारा ग्रहण किया 11:00 बजे बहराणा साहब को ढोल बाजे के साथ मंदिर से लेकर तालाब पहुंचे यहां पर साई  जी के द्वारा विधि विधान के साथ बहराणा साहब  का विर्सजन किया गया वह अखंड ज्योत को तराया गया 

आज के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्तजन बिलासपुर चकरभाटा बिल्हा  भाटापारा तिल्दा रायपुर दुर्ग भिलाई रायगढ़ तखतपुर मुंगेली से पहुंचे थे इस पूरे कार्यक्रम का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया हजारों की तादात में घर बैठे भक्तों ने आनंद लिया
इस आयोजन को
सफल बनाने में बाबा गुरमुखदास सेवा समिति झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3