फ्रीजर दान करने की घोषणा की भानुप्रतापपुर व दल्लीराजहरा व्यवसाई प्रदीप जैन ने
भानुप्रतापपुर। नगर के व्यवसाई प्रदीप जैन ने मुख्यमंत्री के भानुप्रतापपुर विधानसभा में प्रवास के दौरान उनसे मुलाकात कर दुर्गकोंदल अस्पताल में शव रखने हेतु फ्रीजर दान करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने उनके इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में ऐसे लोगों की आवश्यकता है जो समाज को एक नई पहचान दे सकें। बता दें कि प्रदीप जैन ने पूर्व में भानुप्रतापपुर अस्पताल में भी फ्रिजर दान किया था, जरूरत मंद स्थलों पर वाटरकूलर व अन्य सामाजिक कार्यों में संलग्न रहते हुए इस तरह कई जरूरतमंदों को दान कर चुके हैं।
बता देंगे प्रदीप जैन समाज सेवा के क्षेत्र में अंचल में अग्रणी रहने वाले व्यक्ति हैं इससे पहले उन्होंने दुर्गुकोंडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी एक बॉडी फ्रीजर दिया है उसके अलावा कोरोना के समय उन्होंने एक ऑक्सीजन कंसनट्रेटर भानूप्रतापपुर अस्पताल को सौंपा था
पिछले दिनों गर्मी की शुरुआत में पक्षियों के पानी की समस्या को देखते हुए सकोरे पूरे नगर में वितरित कराए थे जिससे पक्षी पानी पी सके इस तरह समाज में अप्रत्यक्ष रूप से सेवा भी करते हैं और समाज के लोगों को मार्गदर्शन भी देते हैं कि वह भी समाज सेवा में बढ़कर आगे आएं और समाज को एक सहयोग मिलता रहे
प्रदीप जैन स्व. श्री शांतिलाल जैन जी के सुपत्र है व इनका मनोकामना जनरल के नाम से भानुप्रतापपुर मे दुकान है व्यवहार कुशलता व अच्छे समाजसेवी के लिए भी प्रदीप जैन जाने जाते है प्रदीप जैन फिटनेस में भी रुचि रखते है व हमेशा फिट रहते है