निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुआ छात्र संघ का गठन

निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुआ छात्र संघ का गठन

निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुआ छात्र संघ का गठन

निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुआ छात्र संघ का गठन


दल्ली राजहरा के निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल में छात्र संघ का गठन हुआ। विद्यालय में आयोजित समारोह में सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंटकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात पदाधिकारियों की नाम की घोषणा कर सीनियर विंग एवं जूनियर विंग के छात्र संघ का गठन किया गया। 


स्कूल प्रबंधन ने विभिन्न दायित्वों पर छात्रों की नियुक्ति की जिसमें सीनियर विंग से हेड बॉय पद पर देवरत हेड गर्ल कृति नायक, एडुकेशन मिनिस्टर जय पटेल, जेनिस जोसफ, कल्चरल मिनिस्टर अभिनव महतो कुमारी रानी डिसिप्लिन मिनिस्टर अरिहंत जैन गगनप्रीत कौर स्पोर्ट्स मिनिस्टर मयंक ठाकुर, सृष्टि झा, सेक्रेटरी अजितेश पारकर ज्वाइंट सेक्रेट्री सृष्टि जैन ब्लू हाउस लीडर प्रत्यूष भास्कर सिद्धि सॉरी रेड हाउस लीडर उदय कुरील जिया आहूजा ग्रीन हाउस लीडर जिबु शिबू अब्राहम, विनिता चौधरी,येलो हाउस लीडर तेजस देशमुख शेरिल स्टीफन को नियुक्त किया गया। साथ ही जूनियर विंग से हेड बॉय पद पर वेदांत तिवारी हेड गर्ल धानी मोर्यनी, एडुकेशन


 मिनिस्टर स्वराज गुप्ता, मान्या जैन, कल्चरल मिनिस्टर विधान जैन, देबोप्रिया भट्टाचार्य डिसिप्लिन मिनिस्टर आरोन फ्रांसिस, मुस्कान मिश्रा स्पोर्ट्स मिनिस्टर वंश रामटेके, सृष्टि मेंढे,ब्लू हाउस लीडर समकित जैन, अरीबा शेख, रेड हाउस लीडर चिरंजीव बिसेन, वंशिका सिन्हा, ग्रीन हाउस लीडर प्रयाग मंडावी, काव्या दासानी,येलो


 हाउस लीडर जतिन टेमरे, मिशील अन्थोनी को नियुक्त किया गया। स्कूल प्राचार्या सिस्टर जोसिया मैरी प्रबंधक सिस्टर सचिता फ्रांसीस, उप प्राचार्या सिस्टर अभ्या फ्रांसिस ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बैच लगाकर उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्राचार्या सिस्टर जोसिया मैरी ने कहा कि नेतृत्व की क्षमता कहने या बोलने से नहीं अपितु काम करने से आती है। उन्होंने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी तथा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3