अनुभव 4 का हुआ शुभारंभ आधारशिला विद्या मंदिर में

अनुभव 4 का हुआ शुभारंभ आधारशिला विद्या मंदिर में

अनुभव 4 का हुआ शुभारंभ आधारशिला  विद्या मंदिर में

अनुभव 4 का हुआ शुभारंभ आधारशिला  विद्या मंदिर में


आधारशिला विद्या मंदिर में अनुभव 4 का  हुआ शुभारंभ स्पीक मैके के साथ मिलकर आधारशिला के प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय शिविर का प्रथम दिन रह 
कार्यक्रम का आयोजन सुबह 8 बजे से पंजीकरण के साथ दैनिक दिनचर्या का किट देकर आरंभ किया गया 
इस शिविर में 200 बच्चों के साथ 30 शिक्षक शिक्षिकाएं एवं ऑनलाइन माध्यम से देश विदेश के अन्य प्रतिभागी भी जुड़े हुए हैं

उद्घाटन के उपरांत बच्चों ने रिचर्ड अटेंबरो की फिल्म गांधी को देखा एवं फिल्म पर चर्चा किया | गांधी वादी विचारक कुमार प्रशांत जी ने न सिर्फ इस फिल्म के बारे में बताया बल्कि आज के सन्दर्भ में गांधी की उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला |
कार्यक्रम की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मां सरस्वती के छाया चित्र में माल्यार्पण करके  स्वर्गीय पंडित शिव कुमार का श्रद्धांजलि दी गई
कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर श्री प्रोफेसर एडी .एन . बाजपेई जी को आमंत्रित किया गया था
कहा कि आप सभी को पूरी एकाग्रता से सीखना चाहिए क्योंकि शास्त्रीय संगीत एवं कलाओं से हमारा आन्तरिक विकास होता है | 

 विशिष्ट अतिथि श्री अटल श्रीवास्तव, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल ने स्पीक मैके का धन्यवाद् देते हुए कहा कि यह आयोजन पूरे बिलासपुर के लिए बहुत सौभाग्य की बात है | उन्होंने सभी बच्चों को कार्यशाला में आने एवं अच्छी तरह सीखने के लिए शुभकामनायें दी
विद्यालय की प्राचार्या जी आर मधुलिका ने दिनचर्या की चर्चा करते हुए सुबह 4:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक  होने  वाली कार्यशाला से परिचित करवाया छात्रों को गुरुकुल में होने वाले नियमों से अवगत करवाया
विद्यालय डाटा एस के जना  स्वामी के  द्वारा छात्रों को भारत से आए विभिन्न विधा के गुरुओं से सीखने के लिए प्रेरणा दी

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3