हसदेव के जंगलों को बचाने के लिए विशाल रैली निकाली गई
छत्तीसगढ़ की ऊर्जा नगरी काला हीरे की खदान कहे जाने वाली नगरी कोरबा शहर के हसदेव के जंगलों को बचाने के लिए बिलासपुर शहर से जय जवान जय किसान का नारा देने वाले भारत देश के स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर स्कूल से आज बिलासपुर की जनता ने एक विशाल रैली निकाली जो की गोल बाजार सदर बाजार देवकीनंदन चौक घड़ी चौक होते हुए कलेक्टर ऑफिस पहुंचे यहां पर माननीय कलेक्टर महोदय एवं बिलासपुर के सांसद वह बिलासपुर नगर के विधायक को ज्ञापन सौंपा गया हसदेव बचाओ समिति के द्वारा
इस रैली में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आज पेड़ों की कीमत क्या है युवा अच्छी तरह समझ रहे हैं और जान चुके हैं इसलिए युवा बड़ी संख्या में स्कूल में जमा हुए हैं वह कई वक्ताओं ने इन जंगलों को बचाने के लिए अपने अपने विचार व्यक्त किए वह सरकार का कहना है कि इन जंगलों को काटने के बाद नीचे कोयला निकलेगा जबकि लोगों का कहना है कि इन जंगलों के नीचे मात्रा दो परसेंट कोयला है इस दो परसेंट कोयले के लिए हरे-भरे जंगलों को काटना कहां का नयाय है बिजली पैदा करने के लिए अन्य कई साधन उपलब्ध है जैसे पवन चक्की पानी से बिजली पैदा की जा सकती है सौर ऊर्जा से बिजली पैदा कर सकती है बिजली पैदा करने के अन्य स्रोत हैं जिन्हें छत्तीसगढ़ शासन व यहां की सरकार को अमल में लाना चाहिए सिर्फ कोयला से ही बिजली पैदा की जाए मात्रा एक विकल्प नहीं है सरकार थोड़े से पेसो के खातिर बड़े-बड़े जंगलों को काटना उचित नहीं है इससे होने वाले नुकसान की
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष पीएन बजाज
भारतीय सिंधु सभा महिला विंग की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भवनानी
भारतीय सिंधु सभा के मोहन जेसवानी नानकराम खटूजा
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के महामंत्री कमल बजाज सिंधी सेंट्रल युवक टीम के अध्यक्ष अभिषेक विधानी महामंत्री नीरज जगियासी विजय दुसेजा बाबू आहूजा महिला विंग से चंदा ठाकुर रमेश सिदारा अन्य
बड़ी संख्या में लोग शामिल थे
श्री विजय दुसेजा जी की खबर