ब्रह्मलीन संत बाबा आनंद राम जी का 27, वा वर्षी ऊसत्व चकरभाटा में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया
परम पूज्य ब्रह्मलीन ब्रह्मज्ञानी सतगुरु बाबा आनंद राम साहिब जी का 27 वां वर्षी महोत्सव बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ बाबा आनंद राम दरबार चकरभाटा में मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8:30 बजे बाबा आनंद राम ,बाबा भगत राम जी के मूर्ति पर नवीन वस्त्र धारण कर व माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई इस पावन अवसर पर सांई कृष्ण दास जी ने अपनी अमृतवाणी में फरमाया कि हम संसारी जीवो पर तब प्रभु की अनुपम कृपा होती है जब कोई ब्रह्मज्ञानी संत अवतरण लेते हैं वह अपने साथ हजारों लाखों लोगों को भक्ति का मार्ग दिखा कर भव सागर से पार करवाते हैं और ऐसे संत बहुत कम होते हैं जो भक्तों के दुख में दुखी होते हैं, सुख में सुखी होते हैं ऐसे ही संत थे बाबा आनंद राम परम ब्रह्मज्ञानी थे सारा जीवन भक्तों के दुख दर्द दूर करने में लगा दिया आज आप लोग जिस स्थान पर बैठे हैं वह तपोभूमि, कर्मभूमि बाबा जी का स्थान है आप बड़े भाग्यशाली हैं ऐसे पवित्र नगरी में पवित्र स्थान में आज ऐसे महान दिन में आप प्यारी साध संगत आए हैं इस अवसर पर बलराम भैया एकादशी वाले ने बाबा आनंद राम जी के जीवन के बारे में प्रकाश डाला रायपुर कालीबाड़ी से आए सुदामा भैया जी ने अपने अमृतवाणी में कई भक्ति भरे भजन गाये
राम आया है श्याम आया है गायों का गोपाल आया है
प्रभु आपकी कृपा से सब काम हो रहे हैं करते तुम हो कन्हैया नाम मेरा हो रहा है
दिल जी दुआ अजाई ना वेनी
राधे राधे जपना आएंगे बिहारी राधे राधे
शाम की राधे बोलो शाम की राधे
मिल गया मन का प्रीत दुनिया क्या जाने
ऐसे कई भक्ति भरे भजन साईं जी ने भी भजन गाए जिसे सुनकर भक्तजन झूम उठे कार्यक्रम के अंत में आरती, अरदास की गई विश्व कल्याण के लिए पल्लो पाया गया प्रसाद वितरण किया गया एवं आम भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भंडारा ग्रहण किया आज के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिलासपुर चकरभाटा बिल्हा रायपुर कोरबा भिलाई अनेक शहरों से भक्तजन शामिल हुए इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबा आनंद राम सेवा समिति चकरभाटा रायपुर कोरबा भिलाई के सभी सेवादारों का विशेष सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर