राष्ट्रीय सिंधी मंच की संस्थापक डॉक्टर सपना कुकरेजा ने किया विजय दूसेजा का सम्मान

राष्ट्रीय सिंधी मंच की संस्थापक डॉक्टर सपना कुकरेजा ने किया विजय दूसेजा का सम्मान

राष्ट्रीय सिंधी मंच की संस्थापक डॉक्टर सपना कुकरेजा ने किया विजय दूसेजा  का सम्मान

राष्ट्रीय सिंधी मंच की संस्थापक डॉक्टर सपना कुकरेजा ने किया विजय दूसेजा  का सम्मान 



राष्ट्रीय सिंधी मंच की  संस्थापक समाजसेवीका मिलनसार हंसमुख व्यक्तित्व की धनी डॉक्टर सपना कुकरेजा ने अपने कार्यालय रायपुर में संस्था के द्वारा पत्रकार फोटोग्राफर विजय दुसेजा को पाखरं ओढाकर स्मृति चिन्ह दे कर किया  सम्मान सपना जी ने कहा हमारी संस्था का उद्देश्य हर व्यक्ति का सम्मान करना है जो निस्वार्थ होकर समाज सेवा से जुड़ा है समाज की सेवा कर रहा है समाज को आगे बढ़ाने के लिए उसे जोड़ने के लिए कार्य कर रहा है अपने अपने क्षेत्रों में ऐसे कार्य कर रहा हो जिससे समाज में एकता भाईचारा प्यार बड़े समाज मजबूत हो समाज का विकास हो ऐसे लोगों का सम्मान करेंगे और आज भाई विजय का सम्मान करके  हमे बहुत खुशी हो रही है
क्योंकि ऐसे पत्रकार और फोटोग्राफर की समाज में आज बहुत जरूरत है जो निस्वार्थ होकर दिन रात सिर्फ समाज के लिए जीता हो  समाज के लिए कार्य करता हो 
ऐसे लोगों से ही समाज आगे बढ़ता है वह मजबूत होता है

इस अवसर पर विजय दुसेजा  ने कहा हर एक सम्मान हमें यह शिक्षा देता है कि हमें और आगे बढ़ना है इससे भी ज्यादा अच्छे कार्य करने हैं वह तन मन धन लगाकर समाज को मजबूत बनाना है मैं जो भी कार्य करता हूं समाज को मजबूत बनाने के लिए समाज के उत्थान के लिए करता हूं और हर एक सम्मान मुझे एक नई ताकत व ऊर्जा देता है इससे यह पता चलता है कि मैं जिस राह पर चल रहा हूं और जो कार्य कर रहा हूं वह सही है और हकीकत में इस सम्मान का अधिकारी मैं नहीं हूं लोग कहते है कि  हर एक सफल पुरुष के पीछे एक स्त्री का हाथ होता है वह मां भी हो सकती है बहन भी हो सकती है पत्नी भी हो सकती है दोस्त भी हो सकती है मुझे


 आज इस मुकाम तक पहुंचाने वाली अगर  कोई है तो वो है  मेरी परम पूजनीय स्वर्गीय ममता मयी   मां कलावती दुसेजा है  जीनके आशीर्वाद के कारण ही मैं आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं और सेवा के कार्यों में लगा हूं यह उन्हीं की कृपा से सब संभव हुआ है और आज भी उनका आशीर्वाद मेरे साथ है और उनके दिखाये  हुवे  मार्ग में चल कर ही आगे बढ़ रहा हूं और भविष्य में भी आगे बढ़ता रहूंगा मैं आभारी हूं राष्ट्रीय सिंधी मंच की  संस्थापक सपना कुकरेजा जी का जिन्होंने मुझे इस सम्मान के लायक समझा
और अपने कार्यालय में आज  मेरा सम्मान किया मैं तो फकीर हूं ना मेरे पास दौलत है ना मेरे पास  शोहरत ना ही  गाड़ी है और ना ही बंगला  है अगर कुछ है तो मां का  आशीर्वाद और लोगों का प्यार और दुआएं हैं

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3