जिलाध्यक्ष धुर्वे के नेतृत्व में किया गया वृक्षारोपण...

जिलाध्यक्ष धुर्वे के नेतृत्व में किया गया वृक्षारोपण...

जिलाध्यक्ष धुर्वे के नेतृत्व में किया गया वृक्षारोपण...

जिलाध्यक्ष धुर्वे के नेतृत्व में किया गया वृक्षारोपण...



मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला बालोद अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि नगर पंचायत चिखलाकसा विक्रम ध्रुवे के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया।  ध्रुवे  ने मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को बताया। श्री ध्रुवे जी ने कहा सन 2014 से लेकर अब तक मोदी सरकार ने कई योजनायें शुरू की हैं. ये योजनायें समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए बनायीं गयीं हैं. मोदी सरकार की प्रमुख योजनाओं में स्वच्छ भारत मिशन, जन धन योजना,बेटी बचाओ-बेटी पढाओ और स्किल इंडिया शामिल हैं।  ध्रुवे जी ने


 कहा कि लोकतांत्रिक रूप से चुनी गयी सरकार लोगों के कल्याण के लिए समर्पित मानी जाती हैl इस कसौटी पर खरा उतरते हुए मोदी सरकार ने समाज के सभी वर्गों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए बहुत सी नयी योजनायें बनायी हैंl उदाहरण के तौर पर अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, ग्रामोदय से भारत उदय और सेतु भारतम योजना का नाम लिया जा सकता है इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष भिखी मासिय उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम सैयाद, वरिष्ठ भाजपा भरत  भाई पटेल,विजय डरसेना,राजू रावते, पर्षदगण तारा चंद पाथोड तिहारु राम आर्य,विमला जैन, कुंती देवांगन, शांति रावते, लीला डरसेना, संगीता साहू,सुनीता गुप्ता युवा मोर्चा से बृजमणि यादव, आशीष गुप्ता व भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3