सर्व समाज समरसता महिला समिति के द्वारा मां काली मंदिर परिसर में पौधा रोपण किया गया
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित श्रीमती पुरोबी वर्मा , सत्या साहू, द्रोपती साहू, नंदा पसीने अनुराधा सिंह, साक्षी खटवानी, देवनतीन पारकर, जानकी यादव, जानवी, शिखा आदि शामिल हुए एवं सभी ने मिलकर मां काली मंदिर परिसर में पौधा रोपण किया
इस अवसर पर पुरोबी वर्मा ने कहा हमारे भारत की हजारों साल की संस्कृति को बनाए रखना हमारा फर्ज है और इसके लिए विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर हमें पेड़ पौधे लगाने चाहिए और उसका संरक्षण भी करना चाहिए एवं ऐसी संस्थाओं के द्वारा जागरूकता अभियान कार्यक्रम भी आयोजित करने चाहिए। यदि वृक्ष लगाने की जगह नहीं है तो गमले में तुलसी, पालक, मेथी........ इत्यादि के पौधे लगाएं। एक वृक्ष लगाएंगे तो हजार गुना फल हमें प्राप्त होगा।
चर्चा करते हुए सत्या साहू ने कहा प्रकृति को हमारी सनातन संस्कृति में मां का दर्जा दिया गया है और यह हमारे लिए सदैव पूजनीय है। आइए, विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सब संकल्प लें कि पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अपनी भूमिका अवश्य निभाएंगे।
द्रोपती साहू ने चर्चा मे कहा की हमारा जीवन प्रकृति पर निर्भर है, इसलिए यह हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के प्रति हम संवेदनशील रहें। आइए विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सब संकल्प लें कि हम पर्यावरण की क्षति को रोकें ताकि प्रकृति के साथ हमारा रिश्ता और गहरा हो सके।
अनुराधा सिंह ने इस विषय पर कहा की पर्यावरण अर्थात प्रकृति का आवरण! मनुष्य के जीवन यापन के लिए आवश्यक चीजें हमें प्रकृति द्वारा प्राप्त होती है पेड़ पौधों के संरक्षण के अलावा प्रकृति प्रदत जो भी आवश्यक चीजें हैं उसका संरक्षण आवश्यक है एवं पशु, पक्षी, पर्वत, जल, वायु, धरती इत्यादि का भी हमें संरक्षण करना चाहिए।