गुरु की वाणी से प्यार करो गुरु से प्यार करो,,, रमेश सिंघ जी

गुरु की वाणी से प्यार करो गुरु से प्यार करो,,, रमेश सिंघ जी

गुरु की वाणी से प्यार करो गुरु से प्यार करो,,, रमेश सिंघ जी


            गुरु की वाणी से प्यार करो गुरु से प्यार करो,,, रमेश सिंघ जी




धन गुरु नानक दरबार
महाराष्ट्र
सोलापुर से पधारे रागी रमेश सिंघ जी ने किया महान कीर्तन
गुरु की वाणी से प्यार करो, गुरु से प्यार करो, नाम के जपने से ही हमारे कष्ट दूर होते हैं"
सब दुखों की दवा है गुरु का नाम गुरु का सिमरन गुरु की भक्ति
आज के इस युग में लोग पैसे तो खूब कमा रहे हैं पर चंद लोग ही ऐसे हैं जो गुरु का नाम गुरु की भक्ति और गुरु का सिमरन करके अपना यह लोग और परलोक को भी सवार रहे हैं बिन  गुरु सब अंधियारा जब लोग गुरु के द्वार में आते हैं ओर  अपना तन और मन  लगाते हैं तो उनके सारे दुख दर्द 
अपने आप ही दूर हो जाते हैं
.उक्त आध्यात्मिक ज्ञान वर्धक बातें सोलापुर से पधारे रागी रमेश सिंघ जी ने सिंधी कॉलोनी स्थित धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थाहिरिया    सिंह जी दरबार में शब्द कीर्तन के दौरान कहीं.दरबार में 11 तारीख से प्रारंभ हुए 15 तारीख तक पांच दिवसीय प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे से महान कीर्तन में अनेक श्रद्धालु गण शामिल होकर सत्संग का लाभ प्राप्त कर रहे हैं और अपने जीवन को सफल बना रहे हैं
.इस दौरान काका जसराज सिंघ जी एवं हुबली कर्नाटक से पधारे भाई साहब सुरेंद्र सिंघ जी ने  शब्द कीर्तन  से संगत को निहाल किया  धन गुरु नानक दरबार में प्रतिदिन रात्रि 10:00 बजे से 30 मिनट तक जप जी साहिब का भी जाप किया जाता है, कार्यक्रम के समापन पर विश्व कल्याण के लिए अरदास की  की गई एवं गुरु काअटूट लंगर बरताया  गया जिसे अनेक श्रद्धालु जनो ने ग्रहण किया .इस अवसर पर दरबार के प्रमुख सेवादारी भाई साहब मूलचंद नारवानी, सुरेश वाधवानी, डॉ.हेमंत कलवानी, राहुल धनवानी, देवराज धामेचा ,महेश लालचंदानी, रमेश भागवानी, राजा मोटवानी, वासुदेव तोलानी ,आशु मोटवानी ,पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कॉलोनी के अध्यक्ष जगदीश जज्ञासी, पत्रकार विजय दुसेजा, गोविंद दुसेजा विक्की नागवानी, अनीता नारवानी, राखी इदनानी, पलक हर्जपाल, भावना तोलानी, दीक्षा नागवानी, संगीता पंजवानी के अलावा अनेक श्रद्धालु गण उपस्थित थे


श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3