साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई
जय मां काली साईं शिक्षा सेवा समिति पचरीघाट के द्वारा साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई कार्यक्रम की शुरुआत साईं बाबा के फोटो पर माला अर्पण कर आरती पूजा अर्चना करके भव्य पालकी में साईं बाबा जी की मूर्ति को रख कर बैंड बाजे ढोल ताशे व डीजे के भक्ति भरे भजनों में पालकी की शुरुआत की गई
भक्तों के द्वारा सबसे आगे साफ सफाई झाड़ू कर
पानी का छिड़काव किया जा रहा था भक्तजनो के द्वारा उसके पीछे साईं बाबा की सुंदर पालकी भक्तजन अपने काधो में उठाकर चल रहे थे भक्ति भरे भजनों में भक्त जन नाचते गाते हुए पालकी के संग चल रहे थे
यह यात्रा पालकी। यात्रा साईं बाबा के मंदिर से आरंभ होकर चौपाटी शनिचरी पड़ाव वाल्मीकि चौक गोल बाजार श्याम टॉकीज मनोहर टॉकीज हट री चौक किलावार्ड होते हुए वापस साईं बाबा के मंदिर पचरी घाट पहुंचकर समाप्त हुई
इस बीच झम झमा झम बारिश भी हुई पर भक्तों को तो बाबा बाबा से प्यार है भक्ति में डूबे हुए थे आंधी आए तूफान आए या बारिश है उनको कोई फर्क नहीं पड़ा वह भक्ति में रंग में ऐसे रंगे हुए थे कि बारिश भी उनका रास्ता ना रोक पाए भिकते हुए भी बाबा के भजनों में मंगन हो गए थे
इस पालकी यात्रा का जगह-जगह लोगों ने आतिशबाजी के साथ फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया साईं बाबा के मंदिर का आठवां वर्ष भी था बड़े ही धूमधाम के साथ भक्तों ने मंदिर का स्थापना दिवस मनाया
सुबह पूजा कर अभिषेक किया गया उसके बाद दोपहर 1 बजे से आम भंडारा का आयोजन किया गया
बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भंडारा ग्रहण किया वह अपने मन को ओर तन को तृप्त किया
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में इनका विशेष सहयोग रहा जिनमें प्रमुख हैं
सलिकराम गुप्ता,निलेश माड़ेवार,दीपक थवाईत,अविनाश बोलर,तरुण गुलहरे,साहिल गुप्ता,करन थवाईत,मयंक नामदेव,वरुण गुलहरे,सौरभ गुप्ता,अंकित शाह,सोमेश साहू सहित महिलाएं एवं समिति के सदस्यों का सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर