रक्तदान महादान का संदेश दिया गुड्डू भाई ने
श्री झूलेलाल मंदिर सेवा समिति कोरबा के अध्यक्ष मिलनसार हंसमुख व्यक्तित्व के धनी गुड्डू भैया के द्वारा वैसे तो जनहित के कई कार्य हमेशा करते रहते हैं आज भी एक जरूरतमंद को रक्त की जरूरत थी तो उन्होंने अपना रक्त देकर जरूरतमंद की सहायता की आज का दिन बड़ा ही महत्वपूर्ण था क्योंकि दिनांक 16 जून2022 को सिंधुपति सम्राट महाराजा दाहिरसेन
जी के1030 वे बलिदान दिवस था
बिलासा ब्लड बैंक कोरबा मे ओ निगेटिव ब्लड रक्तदान किया जिसे आयुष्मान हासपिटल कोरबा मे भर्ती मरीज को उपलब्ध कराया गया।आप भी रक्तदान कर किसी का जीवन बचा सकते हैं
श्री विजय दुसेजा जी की खबर