प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की 8 साल सेवा और सुशासन के पूर्ण होने पर एवं रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान
चिकित्सा प्रकोष्ठ के सदस्यों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ बालोद के सह संयोजक डॉ डामन लाल अभय राम बनपेला गजेंद्र कुमार रजक ब्लड बैंक टेक्निशियन कुमारी सुमन सिन्हा मुरली सर जी एवं धमतरी ब्लड बैंक धमतरी के समस्त स्टाफ मौजूद थे इस अवसर पर रक्त दान देने वाले डॉ हरिकृष्ण गंजीर बालोद सोहन सिन्हा जी धमतरी खेमराज यादव कोसटापारा धमतरी विनायक चतुर्वेदी धमतरी श्यामसुंदर सलाम बालोद सुरेश कुमार साहू बालोद संतोष कुमार साहू बालोद के युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया
डॉ हरिकृष्ण गंजीर ने कहा केंद्र सरकार की योजनाओं को जानकारी देते हुए स्वच्छता अभियान उज्जवला योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर घर नल लगवाने का योजना किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना ऐसे बहुत सारे केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दिया एवं क्षेत्र के समस्त युवा साथियों को रक्तदान दिवस की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दिया रक्तदान महादान जैसे रचनात्मक कार्य को सभी को करना चाहिए रक्तदान करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और ब्लड बढ़ता है
१८ से 60 वर्ष तक स्वस्थ व्यक्ति जिनका वजन 45 किलोग्राम से ऊपर है वह रक्तदान कर सकता है एक समय पर बिना किसी व्यक्तिगत क्षति की यूनिट रक्त 300ml दिया जा सकता है आपका शरीर इस मात्रा की 24 घंटे से 7 दिन के अंदर प्राकृतिक रूप से आपूर्ति कर देता है और किसी भी लाईसेंस सुधा ब्लड बैंक या स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में आप रक्तदान कर सकते हैं रक्तदान करने से कमजोरियां चक्कर नहीं आती है
आपको रक्तदान के लिए तभी चुना जाएगा जब आपका शारीरिक भार 45 किलोग्राम से अधिक हो तथा आप में होमियो ग्लोबिन की प्रचुर मात्रा हो ऐसी दशा में आपको कमजोरी असुविधा नहीं होगी आप अपने साधारण क्रियाकलाप जारी रख सकते हैं रक्तदान में कितना समय लगता है इसमें रक्तदान को लगभग 1 घंटे का समय लगेगा जिसमें उसका मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण शामिल है वास्तविक रक्तदान की प्रक्रिया कुछ मिनटों की है रक्तदान कितनी बार कर सकते हैं रक्तदान 3 महीने में एक बार कर सकते हैं यानी साल भर में 4 बार आप रक्तदान कर सकते हैं इंसान का खून नालियों में नहीं इंसान के नाडियों में बहना चाहिए आप सभी को मैं जानकारी दे देना चाहूंगा निजी चिकित्सा संघ जिला बालोद के तत्वाधान में रक्तदान महादान जैसे रचनात्मक कार्य को सफल बनाने के लिए प्रत्येक गांव के मित्र चिकित्सक गण आप सभी को सहयोग प्रदान करेंगे जब कभी किसी मरीज को ब्लड की जरूरत पड़ता है तो आप अपना ग्राम के निजी चिकित्सकों को संपर्क कर ब्लड उपलब्ध करा सकते हैं और मरीज की जान बचाने में विशेष सहयोग प्रदान किया जा सकता हैं