प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की 8 साल सेवा और सुशासन के पूर्ण होने पर एवं रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान

प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की 8 साल सेवा और सुशासन के पूर्ण होने पर एवं रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान

प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की 8 साल सेवा और सुशासन के पूर्ण होने पर एवं रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान

प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की 8 साल सेवा और सुशासन के पूर्ण होने पर एवं रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान 


आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की 8 साल सेवा और सुशासन के पूर्ण होने पर एवं रक्तदान दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ  के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर के सांसद प्रतिनिधि डॉ हरिकृष्ण गंजीर द्वारा धमतरी ब्लड बैंक धमतरी में जाकर खुद 32वा बार रक्तदान कर  धमतरी जिला एवं बालोद जिला के युवाओं को साथ में लेकर रक्तदान करवाया 


 चिकित्सा प्रकोष्ठ के सदस्यों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ बालोद के सह संयोजक डॉ डामन लाल  अभय राम बनपेला गजेंद्र कुमार रजक ब्लड बैंक टेक्निशियन कुमारी सुमन सिन्हा मुरली सर जी एवं धमतरी ब्लड बैंक धमतरी के समस्त स्टाफ मौजूद थे इस अवसर पर रक्त दान देने वाले डॉ हरिकृष्ण गंजीर बालोद सोहन सिन्हा जी धमतरी खेमराज यादव कोसटापारा धमतरी विनायक चतुर्वेदी धमतरी श्यामसुंदर सलाम बालोद सुरेश कुमार साहू बालोद संतोष कुमार साहू बालोद के युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया 
डॉ हरिकृष्ण गंजीर ने कहा केंद्र सरकार की योजनाओं को जानकारी देते हुए  स्वच्छता अभियान उज्जवला योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर घर नल लगवाने का योजना किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना ऐसे बहुत सारे केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दिया एवं क्षेत्र के समस्त युवा साथियों को रक्तदान दिवस की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दिया रक्तदान महादान जैसे रचनात्मक कार्य  को सभी को  करना चाहिए रक्तदान करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और ब्लड बढ़ता है 
१८  से 60 वर्ष तक स्वस्थ व्यक्ति जिनका वजन 45 किलोग्राम से ऊपर है वह रक्तदान कर सकता है एक समय पर बिना किसी व्यक्तिगत क्षति की यूनिट रक्त 300ml दिया जा सकता है आपका शरीर इस मात्रा की 24 घंटे से 7 दिन के अंदर प्राकृतिक रूप से आपूर्ति कर देता है और किसी भी लाईसेंस सुधा ब्लड बैंक या स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में आप रक्तदान कर सकते हैं रक्तदान करने से कमजोरियां चक्कर नहीं आती है 
आपको रक्तदान के लिए तभी चुना जाएगा जब आपका शारीरिक भार 45 किलोग्राम से अधिक हो तथा आप में होमियो ग्लोबिन की प्रचुर मात्रा हो ऐसी दशा में आपको कमजोरी असुविधा नहीं होगी आप अपने साधारण क्रियाकलाप जारी रख सकते हैं रक्तदान में कितना समय लगता है इसमें रक्तदान को लगभग 1 घंटे का समय लगेगा जिसमें उसका मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण शामिल है वास्तविक रक्तदान की प्रक्रिया कुछ मिनटों की है रक्तदान कितनी बार कर सकते हैं रक्तदान 3 महीने में एक बार कर सकते हैं यानी साल भर में 4 बार आप रक्तदान कर सकते हैं इंसान का खून नालियों में नहीं इंसान के नाडियों में बहना चाहिए आप सभी को मैं जानकारी दे देना चाहूंगा निजी चिकित्सा संघ जिला बालोद के तत्वाधान में रक्तदान महादान जैसे रचनात्मक कार्य को सफल बनाने के लिए प्रत्येक गांव के मित्र चिकित्सक गण आप सभी को सहयोग प्रदान करेंगे जब कभी किसी मरीज को ब्लड की जरूरत पड़ता है तो आप अपना ग्राम के निजी चिकित्सकों को संपर्क कर ब्लड उपलब्ध करा सकते हैं और मरीज की जान बचाने में विशेष सहयोग प्रदान किया जा सकता हैं

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3