श्री सतगुरु बाबा थावरदास साहिब जी का 240 वां जन्म उत्सव बिलासपुर में मनाया जाएगा

श्री सतगुरु बाबा थावरदास साहिब जी का 240 वां जन्म उत्सव बिलासपुर में मनाया जाएगा

श्री सतगुरु बाबा थावरदास साहिब जी का 240 वां जन्म उत्सव बिलासपुर में मनाया जाएगा

श्री सतगुरु बाबा थावरदास साहिब जी का 240 वां जन्म उत्सव बिलासपुर में मनाया जाएगा



मैहर दरबार के  संत ब्रह्मलीन श्री सतगुरु बाबा थावर दास साहेब जी का 240 वां जन्म उत्सव देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की न्याय धानी
बिलासपुर में भी हरशो उल्लास  के साथ मनाया जाएगा मोहन जेसवानी जी ने 
 बताया कि

इस पावन अवसर पर मैहर दरबार कटनी से  दादी नानकी  साहिबा जी एवं उनके सुपुत्र पप्पू भैया जी विशेष रूप से बिलासपुर आ रहे हैं वह अपने अमृतवाणी में सत्संग कीर्तन करके संगत को निहाल करेंगे वह
 बाबाजी का 240 वां जन्मोत्सव सिंधु भवन तोरवा  में तीन दिवसीय मनाया जाएगा
प्रथम दिन शुक्रवार 17 जून
10:00 बजे अखंड गुरु ग्रंथ साहब का पाठ वह अखंड सुखमणी का पाठ वाहेगुरु जी का जाप आरंभ होगा
रात्रि 7:00 बजे से  सत्संग कीर्तन  एवं सांस्कृतिक  कार्यक्रम के बाद   आरती अरदास पल्लव  तत्पश्चात आम भंडारे का भी आयोजन किया गया है
दूसरे दिन,, शनिवार को 11:00 बजे आरती अरदास पल्लव प्रसाद वितरण
रात्रि 7:00 बजे सत्संग कीर्तन व 
240 दीपक प्रज्वलित किए  जाएंगे 56 भोग लगाया जाएगा केक काटा जाएगा बधाई गीत गाए जाएंगे तत्पश्चात आम भंडारा आयोजन किया गया है
तीसरे दिन 19 जून दिन रविवार को  सुबह 11:00 बजे 
शब्द कीर्तन दोपहर 1:00 बजे
अखंड पाठ साहब को भोग लगाया जाएगा आरती की जाएगी अरदास की जाएगी पल्लो पाया जाएगा प्रसाद वितरण किया जाएगा तत्पश्चात भंडारा का आयोजन किया गया है 


इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में बाबा थावर दास साहेब सेवा  समिति बिलासपुर के सभी सदस्य लगे हुए हैं

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3