संत सतराम दास साहिब जी के जन्म उत्सव पर पहुंचे,,, संत लाल साई
अयोध्या पहुंचने पर सिंधी समाज ने झुलेलाल मंदिर चकरभाठा के संत लाल साईं का स्वागत किया,मौका था अयोध्या में 34वा तीन दिवसीय संत सतराम दास,साईं रूणाराम, संत जगतराम, संत कंवर राम,साई वासदेवराम का जन्मोत्सव जिसकी अगुवाई साईं महेश लाल कर रहे थे
इस मौके पर लाल साईं का अयोध्या सिंधी पंचायत, सिंधु सेवा समिति, भक्त प्रहलाद सेवा समिति ने स्वागत किया उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ओमी ने लाल साईं का स्वागत किया और उत्तर प्रदेश सिंधी समाज की सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों से अवगत कराया लाल साईं ने अयोध्या सिंधी समाज को चकरभाठा आने का निमंत्रण दिया तीन दिवसीय संत जन्मोत्सव के मौके पर देश के कई राज्यों के संत जिसमें स्वामी गंगा दास उदासीन, साध्वी सुशीला देवी,साईं ओमी राम,साईं हरीश लाल,साईं गुरमुख दास,साईं जलकुमार मसंद, संत भावन दास,साईं महेंद्र लाल,साईं कपिल राम आदि मौजूद थे
श्री विजय दुसेजा जी की खबर