बालोद:एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डौण्डी में अतिथि शिक्षक टी.जी.टी के लिए आवेदन आमंत्रित
जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डौण्डी में अतिथि शिक्षक(अंग्रेजी माध्यम) . के रिक्त एक पद के लिए टी.जी.टी 27 जून 2022 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि इस पद के लिए 28 जून 2022 को प्रातः 10.30 बजे से शाम 05.30 बजे तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक-76 में वाक-इन- इन्टरव्यू का आयोजन किया जाएगा।
उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बालोद के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है तथा जिले की वेबसाईट बालोद डाट जीओवी डाट इन का भी अवलोकन किया जा सकता है।