छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत महिला विंग के द्वारा समर केम्प लाखेनगर में आयोजित किया गया

छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत महिला विंग के द्वारा समर केम्प लाखेनगर में आयोजित किया गया

छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत महिला विंग के  द्वारा समर केम्प लाखेनगर में आयोजित किया गया


छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत महिला विंग के  द्वारा समर केम्प लाखेनगर में आयोजित किया गया




पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत महिला विंग द्वारा लगाया गया समर कैम्प दिनांक 14-6-22 को शाम 4 बजे लाखेनगर भोई पारा झूलेलाल मंदिर मे पहले साई जी की आरती की गई पलों  पा कर परशाद बाटा गया और साई जी जय कारा लगा कर क्लास आरंभ की गई !प्रदेश अध्यक्ष भावना कुकरेजा जी और हेमा अमेशर , तनीषा, सुजाता नारवानी , हर्षा बलवानी, नीना खत्री, लक्ष्मी खत्री,  मानसी रमानी ,दीक्षा रमानी के तत्वाधान से शुरू किया गया!
इस समर क्लास के पहले दिन शादी (विवाह) में डिजाइन  सूट पैकिंग व एंगेज मेंड़ रिग सजावट व डोली *रचना गिड़लानी* द्वारा सिखाई गई उन्होंने तीन तरह  की बेस्ट पैकिंग सिखाई सूट पेकिंग के लिये चीज फेब्रिक न्यूज  पेपर , अलग अलग प्रकार के फ्लावर्स , लेस, टेक्स वगैर,थर्माकोल गोल्डन सिल्वर शीट चाट पेपर की जरूरत पड़ती है उन्होंने बताया सूट पेकिंग में कार्ड बोड को गोल्डन पेपर लगा कर साइड से न्यज पेपर के रोल बना कर उसमें वेलवेट ओर लेस से बाद दे उसके बाद चारो रोलो को चिपका दे उसके अंदर सूट डाल दे फिर फ्लावर से सजा दे और बहुत प्रकार के डिजाइन सूट बताये 
इस तीन दिवसीय समर क्लास में सूट पैकिंग, ब्राइड मेकअप, व केक आइसक्रीम का भी सिखाया जायेगा !इस क्लास लगाने का उद्देश्य यही है कि बच्चे व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है इस क्लास में पहले दिन ही बड़ी संख्या में     महिलाये व उपस्थित हुए


श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3