सात दिवसीय बाल संस्कार शिविर का प्रेम प्रकाश आश्रम में समापन

सात दिवसीय बाल संस्कार शिविर का प्रेम प्रकाश आश्रम में समापन

सात दिवसीय बाल संस्कार शिविर का प्रेम प्रकाश आश्रम में समापन

    सात दिवसीय बाल संस्कार शिविर का प्रेम प्रकाश आश्रम में समापन


सात दिवसीय बाल संस्कार शिविर का प्रेम प्रकाश आश्रम में समापन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व अध्यक्ष एवं अनाज किराना अध्यक्ष तरुण कुमार खटवानी जी पूर्व अध्यक्ष गुलाब चंद कुकरेजा जी जशनदास दास कुकरेजा जी कन्हैयालाल कुकरेजा जी गोवर्धन दास मोटवानी जी उपस्थित थे
शरीर में शिक्षा प्राप्त किए हुए सभी बच्चों को सर्टिफिकेट मुख्य अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया ग्रीटिंग प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार भी दिए बच्चों ने योगा प्रस्तुति भी अत्यंत जोरदार ढंग से पेश की एवं कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा झूलेलाल आरती से शिक्षिका 
के रूप में उर्मिला कुकरेजा नीलम कुकरेजा एवं क्राफ्ट शिक्षिका के रूप में साक्षी मोटवानी पलक कुकरेजा योगा टीचर के रूप में जानवी उदासी और सिंधी शिक्षिका के रूप में साक्षी खटवानी एवं सिमरन तालरेजा को भी भारतीय सिंधु सभा की तरफ से पुरस्कृत किया गया मंच संचालन महामंत्री सुनीता कुकरेजा एवं उर्मिला कुकरेजा के द्वारा  किया गया कार्यक्रम के संयोजन का प्रभार साक्षी मोटवानी ने संभाला भारतीय सिंधु सभा अध्यक्षा साक्षी खटवानी ने सभी को शिविर के सफलतापूर्वक संपन्न होने की बधाई दी एवं आभार प्रकट किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से तानिया दासानी दिव्या उदासी प्रिया कुकरेजा प्राची तोलानी एवं भुसावल भुसावल से आए हुए लक्ष्मीचंद जाग्यासी एवं रानी जगयासी जी विशेष रुप से उपस्थित थे सभी अतिथियों ने संबोधन में बाल संस्कार शिविर में सिखाए गए संस्कारों की भूरी भूरी प्रशंसा की


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3