आर्ट ऑफ लिविंग का युवाओं के लिए आठ दिवसीय कोर्स हुआ संपन्न
वर्तमान समाज भिन्न भिन्न विकृतियों से घिर सा गया है हर किसी को अधिकार चाहिए कर्तव्य निभाने को कोई तैयार नहीं राधिका आडवाणी ने बताया कि इन्ही विषमताओं को दूर करने और समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनाने हेतु आध्यात्मिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग ने युवाओं के लिए लीडर शिप ट्रेनिग कोर्स प्रवर्तित किया है यह कोर्स बिलासपुर के नेहरू नगर स्थित सेंटर में 25 जून से शुरू होकर 3 जुलाई को सम्पन्न हुआ इस कोर्स में युवाओं की स्किल डेवलपमेंट कर दिव्य समाज के निर्माण की ओर अग्रसर किया गया कोर्स के प्रशिक्षक भिलाई से पधारे श्री प्रभात कुमार जी ने कहा कि इस गहन प्रशिक्षण से युवा प्रतिभागियों में नेतृत्व क्षमता , आलोचना सुनने का धैर्य , टीम वर्क तथा संगठन के गुणों का विकास होता है - कोर्स में सहभागिता करते हुए डा योगेश कन्नोजे ने कहा कि समाज में अच्छे नागरिकों की कमी कदापि नहीं है पर उनकी निष्क्रियता और अपनी व्यस्तता के कारण बुराई प्रभावी हो जाती है - उपरोक्त जानकारी आर्ट ऑफ लिविंग के ड्रिस्ट्रिक्ट टीचर कंट्रोलर डा अजित मिश्रा जी ने दी ।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर