सद्गुरु स्वामी टेउराम महाराज जी का 136 वां "अवतरण "दिवस हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया
मंगलमूर्ति आचार्य 1008 श्री सद्गुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज के 136 वे जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बिलासपुर प्रेम प्रकाश सेवा मण्डली द्वारा जबड़ापारा रोड स्थित आश्रम में चालीस दिनों तक नियमित चालीसा पाठ किया गया
भोजन प्रसादी वितरित किया गया एवं प्रमुख घरों में भी गुरु का दरबार सजाया गया ,गुरु महराज जी के जन्म दिवस सोमवार 4 जुलाई को भव्य समारोह के रूप में प्रेम प्रकाश आश्रम में मनाया गया गुरु महराज के जीवन चरित्र पर अमर रोहरा के द्वारा प्रकाश डाला गया, चालीसा पाठ, को भोग लगाया गया
महिला मंडली के द्वारा भक्तिमय भजनों की शानदार प्रस्तुति से सभी प्रेम प्रकाशीय ने अपनी भावनाओं को समर्पित किया, वह भजन सुनकर भक्तजन झूम झूमकर भक्तों ने आनंद लिया और आज के आनंद के लिए सतगुरु का सुखराना किया
इस अवसर पर 136 दीपक प्रज्वलित किए गए भक्तों के द्वारा वह महा आरती की गई अरदास की गई विश्व कल्याण के लिए पल्लो पाया गया कार्यक्रम के आखिर में छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा केक काटा गया वह गुरु को केक के साथ छप्पन भोग लगाया गया
आए हुए सभी भक्त जनों के लिए गुरु का अमृत रूपी प्रसाद लंगर का आयोजन किया गया सभी भक्त जनों ने लंगर प्रसादी ग्रहण किया
आज के इस सफल कार्यक्रम के लिए सभी प्रेम प्रकाशीय का सहयोग सराहनीय रहा प्रमुख रूप से श्री
चंदीराम चंद्नानी मनोहर पमनानी, श्याम चिमनानी माधव नथानी प्रभु छूगानी देवानंद पाहुजा , अमर रोहरा मनोहर मोटवानी अमन चिमनानी गोपी पंजवानी भारती पमनानी,किरन चिमनानी सोना रोहरा, विनीता चिमनानी शोभा पंजवानी का सहयोग विशेष सराहनीय रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर