19 जुलाई को श्री झूलेलाल चलीहा महोत्सव होगा प्रारंभ ,,, जगदीश हरद्वानी

19 जुलाई को श्री झूलेलाल चलीहा महोत्सव होगा प्रारंभ ,,, जगदीश हरद्वानी

19 जुलाई को श्री झूलेलाल चलीहा महोत्सव होगा प्रारंभ ,,, जगदीश हरद्वानी

19 जुलाई को श्री झूलेलाल चलीहा महोत्सव होगा प्रारंभ ,,, जगदीश हरद्वानी 

बिलासपुर नगर की सामाजिक संस्था श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा विगत 15 वर्षों से श्री झूलेलाल चालिहा  महोत्सव प्रतिवर्ष मनाया जाता है संस्था की एक बैठक जगदीश हरद्वानी  के निवास स्थान  तेलीपरा गली नंबर 2 में आयोजित की गई जिसमें इस वर्ष भी श्री झूलेलाल चालिहा  महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया वह विगत 2 सालों से करोना महामारी   के कारण छोटे से रूप में मनाया जा रहा था लेकिन अब भव्य रूप में मनाया जाएगा संस्था के प्रमुख सेवादार नानकराम नागदेव ने जानकारी दी कि इस वर्ष 19 जुलाई से झूलेलाल चालीहा महोत्सव सिंधी धर्मशाला गोल बाजार मैं आयोजित किया जाएगा जिसका समापन 28 अगस्त को होगा।
चालिहा  महोत्सव में इस 40 दिन तक विभिन्न संत महात्मा जन बिलासपुर आएंगे अपने रूहानी  दर्शन देकर अपनी अमृतवाणी से सत्संग के माध्यम से साद्ध संगत को निहाल करेंगे वह अन्य आयोजन भी किए जाएंगे इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष भाई जगदीश हरद्वानी गोपी ठारवानी भाई रूप चंद डोडवानी नानकराम नागदेव विजय दुसेजा जगदीश जगियासी फेरू अडवाणी  हरीश हरद्वानी महेश आडवाणी प्रीतम दास नागदेव अशोक शिवदासानी  सेवक राम वाधवानी प्रताप लालचंदानी अमर वाधवानी मुरली मलघानी इंद्रजीत गंगवानी गन्नू चावला कमल हरद्वानी एवं सभी सेवादार आयोजन को सफल बनाने में वह तैयारियों में लगे हुए है।

श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3