विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में दल्ली राजहरा बंद को मिला पूरा समर्थन

विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में दल्ली राजहरा बंद को मिला पूरा समर्थन

विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में दल्ली राजहरा बंद को मिला पूरा समर्थन

विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में दल्ली राजहरा बंद को मिला पूरा समर्थन

2 जुलाई विश्व हिंदू परिषद के आव्हान h बालोद जिला बंद पूरी तरह से सफल रहा राजस्थान के उदयपुर में इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों के द्वारा हिन्दू धर्म के कन्हैयालाल की निर्मम हत्या करने के विरोध में पूरे बालोद जिला में बन्द रखा गया जिसमें बालोद जिला के दल्ली राजहरा,बालोद,गुंडरदेही, अर्जुन्दा, गुरुर,कुसुमकसा, डौण्डी, बालोद शहर,डौण्डी लोहारा,देवरी सहित ग्रामीण क्षेत्रो भी बंद रहा पुलिस,व प्रशासन पूरी तरह से सुबह से ही पूरे जिले में मुस्तेद रही व पेट्रोलिंग करते नजर आई। इस बंद को लेकर बालोद जिला विश्व हिंदू परिषद ने एक दिन पहले ही व्यापक तैयारी कर जिले के अंदर सभी शहर व नगरों में लाउडस्पीकर से बंद करने की अपील कर दिया था वही जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता के नेतृत्व में बालोद जिला व्यापारी संगठनों व छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स बालोद जिला के सदस्यों से भी मिलकर बंद को समर्थन करने की अपील की थी दल्ली राजहरा के व्यापारियों ने बंद को अपना समर्थन दिया ।
 विश्व हिंदू परिषद, सर्व हिंदू समाज व सभी हिन्दू संगठनों के इस बंद में बालोद जिला के अंदर पहली बार संपूर्ण बंद देखने को मिला
 बालोद जिला बंद को देखते हुए कानून व्यवस्था को सही रखने के लिए पुलिस के आलाधिकारी लगातार शहरों व नगरों में चौकन्ने रहे ताकि कोई भी अप्रिय स्थिति निर्मित न हो सके वही बंद को लेकर विहीप के बड़े पदाधिकारी भी एक दिन पूर्व से ही सभी व्यापारियों से मिलकर चर्चा कर लिया था। 
 बजरंग दल के नेतृत्व में शाम को एसडीएम ऑफिस में पहुंच कर नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी दिया गया जिसमें मातृशक्ति ,दल्ली राजहरा के जिला संयोजिका सत्या साहू शहर संयोजिका जानकी देवी अनुराधा सिंह किरण सिंह ना सुखवंत इन ठाकुर सरस्वती वर्मा पूजा तेजवानी साक्षी खटवानी वही बजरंग दल के अध्यक्ष शशांक तिवारी विजय कुशवाहा नितिन सहारे राहुल महार प्रीतम कोसरिया शहर नगर महामंत्री शंकर साहू जी बालोद जिला उपाध्यक्ष नीलेश श्रीवास्तव, जस्सू नायक, ,अर्जुन राय, भारतीय जनता पार्टी से महामंत्री राकेश द्विवेदी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुसूचित जाति महेंद्र पिपरेजी युवा मोर्चा जिला मंत्री सोनू जी। गोलू जायसवाल अजय देवगन मनीष प्रदीप जयसवाल आनंद भास्कर झुग्गी झोपड़ी के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सुरेश जयसवाल राकेश देवांगन मौजूद रहे ।
 विहीप के बालोद जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने कहा कि बालोद जिला की जनता ने आज बंद को समर्थन देकर इन जेहादियों को आतंकियों को यह संदेश दिया है। कि कन्हैयालाल की निर्मम हत्या से जिला की जनता भी काफी आक्रोशित है। व ऐसे निर्मम हत्यारो को जल्द से जल्द फांसी देना चाहिए। आज हिंदू समाज उठ खड़ा हुआ है। व ऐसे हत्यारो को माकूल जवाब देने तैयार है। बलराम गुप्ता ने बंद को समर्थन देने वाले सभी व्यपारी संगठनों, सभी हिन्दू संगठनों,छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स, बालोद,दल्ली राजहरा सहीत अन्य नगर के समस्त संगठनों आमजनता,युवा साथियों सहित समस्त लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3