बच्चों ने डस्टबीन बनाकर सफाई रखने का दिया संदेश
दल्ली राजहरा |- स्थानीय DAV विद्यालय के कक्षा आठवीं के बच्चों ने अपने हाथों से सुंदर सुंदर डस्टबीन बनाकर अपने घर सहित आस पास की साफ सफाई रखने का संदेश दिया।
विद्यालय के विज्ञान संकाय के शिक्षक श्री एसके कर की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं ने क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया के तहत सुंदर सुंदर डस्टबीन बनाकर विद्यालय में लेकर आए आज प्रातः प्रार्थना सभा में बच्चो ने स्वनिर्मित डस्टबीन विद्यालय को समर्पित किया इस अवसर पर बच्चो ने अपने विद्यालय परिसर एवं घर सहित आस पास की जगहों को साफ रखने सहित यहां - वहां कचरा फेकने की बुरी आदत को छोड़ कर कचरे को डस्टबीन में ही डालने एवं एक जगह एकत्र कर जला कर नष्ट कर देने की सभी बच्चों को सीख दी ।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अल्का शर्मा ने भी इन बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए बाकी बच्चों को इस कक्षा आठवीं के बच्चों से सीख लेने की बात कही साथ ही उन्होंने यह भी कहा की विभिन्न तरह के बीमारियों से बचने के लिए हमें अपने विद्यालय सहित घर के आस पास की सफाई करते रहना चाहिए | जिससे हम सभी स्वस्थ्य रह सकेंगे | इस सभा में विद्यालय के सभी बच्चों सहित समस्त शिक्षक गण उपस्थित थे।