राधा का भी श्याम बोलो मीरा का भी श्याम,, मोनिका सिदारा

राधा का भी श्याम बोलो मीरा का भी श्याम,, मोनिका सिदारा

राधा का भी श्याम बोलो मीरा का भी श्याम,, मोनिका सिदारा

राधा का भी श्याम बोलो मीरा का भी श्याम,, मोनिका सिदारा

हाईटेक आदर्श महिला विंग जूना बिलासपुर के द्वारा पंचायत भवन जूना बिलासपुर में भव्य रूप से सावन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया 
कार्यक्रम 5:00 बजे आरंभ हुआ 7:00 बजे समापन हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत हमारे इष्ट देव भगवान झूलेलाल हमारे आराध्य देव श्री कृष्ण जी के फोटो पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके विधि विधान के साथ आरती पूजा की गई तत्पश्चात महिला विंग के सदस्यों के द्वारा भगवान श्री कृष्ण के भजन राधा का भी श्याम बोलो मीरा का भी श्याम बोलो भजन पर मीरा बनी मोनिका सिदारा और कृष्णा बनी खुशबू जेसवानी ने
इस भजन पर शानदार प्रस्तुति दे कर उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।
इसके बाद अन्य महिला सदस्यों ने भी सावन उत्सव के गीतों पर वह सिंधी गीतों पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी
कार्यक्रम को रोचक बनाते हुए क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई 1 मिनट कि इसमें 1 मिनट में महिलाओं को सिंगार लगाना था इसमें कई महिलाओं ने पार्टिसिपेट किया व विजेताओं को पुरस्कार भी दिया गया।

कार्यक्रम में एक झूले को भव्य रुप से सजाया गया था जिसमें भगवान श्री कृष्ण और राधा की मूर्ति रखी गई थी झूले को झु लाया गया मंच संचालन मोनिका सिदारा ओर आशा जसवानी ने किया आभार प्रदर्शन विमला हिरवानी ने किया।
इस अवसर पर दो पत्रकारों का भी सम्मान किया गया उषा सोनी एवं विजय दुसेजा का कार्यक्रम के अंत में सहल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।
आज का यह आयोजन प्रथम वर्ष था क्योंकि महिला विंग को बने अभी मात्र 10 माह ही हुए हैं फिर भी अपनी मेहनत लगन से इस आयोजन को शानदार रूप से सफल बनाया जिनमें प्रमुख हैं।
हाईटेक आदर्श महिला विंग की अध्यक्षा श्रीमती विमला हिरवानी, सचिव श्रीमती आशा जसवानी, उपाध्यक्ष श्रीमती मोनिका सिदारा, कोषाध्यक्ष श्रीमती शारदा हरियानी, श्रीमती सीमा चौधरी, श्रीमती मनीषा सबनानी, श्रीमती रति लालवानी, श्रीमती तमन्ना प्रितवानी, श्रीमती मुस्कान सिंदारा श्रीमती खुशबू जसवानी, श्रीमती कोमल हरियानी, श्रीमती रेशमा बजाज , श्रीमती अर्चना पाहूजा, श्रीमती माखीजा श्रीमती वर्षा हिरवानी, श्रीमती अंजू हरियानी , श्रीमती जिया हिरवानी, श्रीमती श्रीमती वर्षा नेवंदानी ,मिस कांसु हरियानी, श्रीमती भव्या मोटवानी, श्रीमती ज्योति नारवानी, श्रीमती भगतानी श्रीमती कोमल सिदारा, श्रीमती सिमरन थधानी अन्य बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर सावन महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाया।

श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3