मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन के द्वारा वृद्धाश्रम में भेंट की वाशिंग मशीन
निरंतर समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाती हुई मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा विगत दिवस कोनी स्थित वृद्धाश्रम में एक नई वाशिंग मशीन भेंट की गई. इसके पूर्व 1 जुलाई को मां कलावती दुसेजा के 86,वा जन्मोत्सव के अवसर पर उक्त आश्रम में सदस्यों द्वारा खाद्य सामग्री, चप्पल आदि अन्य जीवनोपयोगी वस्तुओं को भेंट किया गया.वृद्धाश्रम संचालक द्वारा वृद्धजनों के वस्त्रों को स्वच्छ करने हेतु वाशिंग मशीन की आवश्यकता बताई जिसे संस्था के अध्यक्ष विजय दुसेजा ने कहा कि ठीक है नई वाशिंग मशीन हम देंगे वैसे भी मां हमेशा कहती थी कि दिन दुखियो की सेवा करो सेवा से बड़ा कोई धन नहीं है
निशक्त जनों वृद्धजनों गुरुदेव की गरीबों व छोटे बच्चों की जितना हो सके अपने शक्ति अनुसार सेवा करते रहो मां के दिखाए हुए मार्ग पर चलकर हम सेवा कार्य में पग पग आगे बढ़ रहे हैं भविष्य में कई सारी योजनाएं हैं जो फाउंडेशन के माध्यम से हम पूरी करेंगे आज फाउंडेशन के सदस्यों ने वाशिंग मशीन भेंट कर वृद्धा आश्रम में उनका जरूरत का समान को पूरा किया आश्रम के संचालक ने कहा धन्य है आपकी सेवा ओर आपकी मां जिसने आपको ऐसे अच्छे संस्कार दिए आज वह हमारे बीच में नहीं है पर उनके दिखाए हुए राह पर आप लोग चलकर जो कार्य कर रहे हैं वह बडा सराहनीय है
.इस अवसर पर सेवा एक नई पहल की संयोजिका रेखा आहूजा, सतराम जेठमलानी, फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय दुसेजा, पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कॉलोनी के अध्यक्ष जगदीश जज्ञासी, रामचंद्र हिरवानी, नानक नागदेव, गोविंद दुसेजा के अलावा अनेक सदस्य उपस्थित थे।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर