सावन की बहार , साखियों के साथ

सावन की बहार , साखियों के साथ

सावन की बहार , साखियों के साथ

सावन की बहार , साखियों के साथ

ऋषिकॉलोनी दयालबंद में बड़े उल्लासपूर्ण ढंग से मनाया गया सावन उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत भगवान को याद करते हुए , राधा कृष्ण के फोटो पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई व भगवान का शुक्रिया अदा किया गया के हमें मानव जीवन दिया 8400000 योनियों से मुक्ति दी।
इसे कारण आज हम मानव जन्म लिया इस अवसर पर भक्ति भरे भजन की प्रस्तुति दी गई कृति सिरवानी के द्वारा मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है
ऐसे कई अन्य भजन गाए जिसे सुनकर उपस्थित महिलाएं भाव विभोर हो गई दिया ठहल्यानी व संगीता जैसवानी ने कार्यक्रम का संचालन किया 
इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कई तरह के गेम खेले गए , सभी ने बहुत ख़ुशी का अनुभव किया विजेताओं को पुरस्कार भी दिए फर्स्ट प्राइज मिला कीर्ति सिरवानी को गए कार्यक्रम के अंत में सहल्पाहार की व्यवस्था की गई।
इस कार्यक्रम में.... कशिश गुमनानी, रिचु पुरी , साधना सचदेव, जिया सिर्वानी समृद्धि संतानी, पायल हरियानी,राज अरोरा,बलवीर अरोरा,नीतू जैसवानी कोमल ट हल्यानी आशा मोटवानी  मंजू ट हलयानी ,काजल मंगवानी मीना मंगवानी निशा , दीपा मीना नीलू दीपा सिरवानी और मीना वीरवानी का सहयोग रहा ।


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3