राज्य स्तरीय स्पर्धा:7 जिलों के 101 बच्चों ने योगासन के प्रदर्शन से स्वस्थ रहने दिया संदेश

राज्य स्तरीय स्पर्धा:7 जिलों के 101 बच्चों ने योगासन के प्रदर्शन से स्वस्थ रहने दिया संदेश

राज्य स्तरीय स्पर्धा:7 जिलों के 101 बच्चों ने योगासन के प्रदर्शन से स्वस्थ रहने दिया संदेश

राज्य स्तरीय स्पर्धा:7 जिलों के 101 बच्चों ने योगासन के प्रदर्शन से स्वस्थ रहने दिया संदेश

छत्तीसगढ़ प्रेम निरंजन योगासन खेल संघ द्वारा आचार्य प्रेम नारायण शर्मा की स्मृति में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को साईं भवन, सेक्टर-6 में शुरू किया गया। उद्घाटन छग योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि योग का प्रचार प्रसार जागरूकता स्वास्थ्य निरोगी रहना केवल योग को अपने दिनचर्या में शामिल करना होगा।

पहले दिन 5-7 जिलों के प्रतिभागियों ने योग के चक्रासन, सर्वांगासन समेत कई कठिन आसनों का प्रदर्शन किया। इनमें 9-14 वर्ष, 10-15 वर्ष, 15-20 और 19-27, 20 से 28 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिका शामिल रहे। सब जूनियर में 57, जूनियर में 29, सीनियर में 15 बच्चों ने योग का प्रदर्शन किया। मंच में समाजसेवी हेमंत शुक्ला, सुरेश अग्रवाल, अशोक महेश्वरी, उपाध्यक्ष अरूण पंडा ने बात रखी। बैठक में अन्य सदस्य भी रहे।

इन जिलों के प्रतिभागी शामिल

स्पर्धा में राजनादगांव, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कवर्धा, रायपुर सहित कई जिलों से प्रतिभागी हिस्सा ले रहे। प्रतियोगिता में सब जूनियर व सीनियर महासचिव अजीत, तकनीकी सचिव पी रमेश कुमार, सह सचिव प्रीति समझदार, रितु रेकी हेमलता साहू, मनोरमा पांडे, दुर्ग से सौम्या पंडा भी शामिल हो रहे।

आज स्पर्धा का होगा समापन

आज समापन 31 जुलाई को शाम 4 बजे सांई मंदिर, सेक्टर-6 के सभागार में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव होंगे। अध्यक्षता समाजसेवी गोपाल खंडेलवाल करेंगे। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अतुल पर्वत, मनसुखलाल, अशोक माहेश्वरी उपस्थित रहेंगे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3