कश्यप कॉलोनी सिंधुधाम गुरुद्वारे में चलीहा महोत्सव हुआ प्रारंभ
बिलासपुर. पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कॉलोनी स्थित सिंधुधाम गुरुद्वारे में विगत दिवस भगवान श्री झूलेलाल एवं सुखमणि साहिब का संयुक्त रुप से चालीहा महोत्सव प्रारंभ किया गया .कार्यक्रम की शुरुआत अखंड ज्योत प्रज्वलित कर की गई तत्पश्चात पंडित देव एवं पंडित ऋषि महाराज द्वारा अत्यंत विधि विधान से हवन करते हुए किया गया.
विभिन्न देवी देवताओं एवं नवग्रह के नीमित श्रद्धालु जनों ने आहुतियां अर्पित की.इस अवसर पर गुरुद्वारा की प्रधान सेविका भारती वाधवानी ने बताया कि 30 जून से प्रारंभ किए गए इस महोत्सव का 9 अगस्त को समापन किया जावेगा इस बीच प्रति दिन साय 4:00 से 6:00 बजे तक सुखमनी साहिब पाठ का पठन किया जाएगा एवं श्रद्धालु जनों द्वारा मनोकामना पूर्ण हेतु अनेकों दीप प्रज्वलित किए जाएंगे.
नितनेम अनुसार प्रतिदिन सुबह एवं शाम भगवान श्री झूलेलाल एवं श्री गुरु नानक देव जी की आरती, पल्लव एवं विश्व कल्याण हेतु अरदास की जावेगी.उन्होंने बताया कि इस दरम्यान श्रद्धालु द्वारा अपने परिवार की सुख समृद्धि हेतु सुखमनी साहिब का आयोजन करवाते हैं. चालीहा साहिब के प्रारंभ होने के अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया था.
उक्त कार्यक्रम में पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष जगदीश जज्ञासी, किशोर कृपलानी, सी.एम.माखीजा, रूपचंद चौधरी, कन्हैया आहूजा, रमेश मेघानी, अशोक पमनानी ,रमेश नारवानी, मुरलीधर वाधवानी, राजेश चौधरी, महेश वाधवानी, ईश्वर निहलानी, नव्या वाधवानी, दिव्या चेलानी, रजनी बजाज, वर्षा वाधवानी, रूपल चांदवानी, लक्ष्मी वाधवानी, बरखा भागवानी ,सरिता लालवानी एवं महिला विंग की अनेक एवं नगर के अन्यत्र स्थानों से श्रद्धालु उपस्थित थे.
श्री विजय दुसेजा जी की खबर