माइंस जाने वाली खराब सड़क का जायजा लेने के बाद बीएसपी के अफसरों ने डामरीकरण कराने का दिया आश्वासन
नगर के पुराना बाजार चौक से लेकर दल्ली माइंस जाने वाली सड़क खराब है। इस संबंध में एसडीएम मनोज मरकाम व बीएसपी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थानीय लोगों से चर्चा की। सड़क का जायजा लेने के बाद अधिकारियों ने मरम्मत और डामरीकरण का काम जल्द शुरू किए जाने का आश्वासन दिया। वीर नारायण चौक, पुराना बाजार से लेकर दल्ली माइंस जाने वाली सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिसमे बरसात का पानी भर जाता है। इस कारण गड्ढा दिखाई नहीं देता है। गड्ढे में लाल पानी भरे होने के कारण स्कूली बच्चों के कपड़े पर भारी वाहन के गुजरने छिटें पड़ते हैं। इसी सड़क से माइंस में रात्रिकालीन ड्यूटी के दौरान नियमित व ठेका श्रमिक आते-जाते है।
अंधेरा होने के कारण गड्ढे दिखाई नहीं देता है। सड़क को सुधारने की मांग पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष रवि जायसवाल व वार्ड के लोग कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मनोज मरकाम, बीएसपी टाउनशिप सिविल मैनेजर रमेश हेडाऊ, श्रम अधिकारी संतराम साहू, नवीन जेन, लालजी जायसवाल, कुशल जैन, आशीष जसवाल, वेदप्रकाश चंद्रकार, बुपेंद्र आशीष पाण्डे, आशीष सोनकर, मुरली कुकरेजा ,भीषम गंजीर, शिव, दीपक जायसवाल, मधु मंडल उपस्थित थे।
8 दिन में मरम्मत नहीं होने पर करेंगे आंदोलन: रवि
एसडीएम और बीएसपी के अधिकारियों ने पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष रवि जायसवाल व व्यापारियों के साथ सड़क का जायजा लिया। अधिकारियों ने कहा कि 8 दिन के भीतर सड़क मरम्मत और डामरीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा। पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष रवि जयसवाल ने कहा कि 8 दिन में सड़क की मरम्मत नहीं की जाती है तो बीएसपी के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
10 दिन में काम शुरू होगा
एसडीएम मनोज मरकाम ने कहा कि मुख्य महाप्रबंधक माइंस समीर स्वरूप से चर्चा करने पर बताया कि 10 दिन के अंदर सड़क का टेंडर कर काम चालू कर दिया जाएगा।