बालोद में पिछली बार से इस सीजन 691 मिमी ज्यादा बारिश
इस मानसून सीजन अब तक बालोद तहसील में पिछले साल से 691.7 मिमी ज्यादा बारिश हो चुकी है। 24 अगस्त 2021 तक बालोद तहसील में 481.5 मिमी बारिश हुई थी। जबकि इस बार 1173.2 मिमी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार 217.2 मिमी और पानी गिरने के बाद बालोद का कोटा पूरा होगा। यहां निर्धारित कोटा 1390.4 मिमी है। भले ही पिछले एक सप्ताह से उम्मीद अनुरूप अच्छी बारिश नहीं हो रही है। बावजूद इस मानसून सीजन सभी तहसील में स्थिति बेहतर है।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून द्रोणिका सक्रिय है। इसलिए अगले 48 घंटे में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। सिंचाई विभाग के अनुसार तांदुला डेम में 38.50 फीट, खरखरा में 30 फीट, मटियामोती डेम में 21 फीट यानी तीनों डेम में अब तक शत प्रति प्रतिशत पानी है। हवा के झोकें से पानी छलक रहा है। गोंदली डेम में 31.20 फीट पानी है।
जिले में अब तक 1040.2 मिमी बारिश
मौसम विभाग व भू-अभिलेख शाखा के अनुसार इस सीजन अब तक जिले में 1040.2 मिमी बारिश हो चुकी है। जो सामान्य 691.2 मिमी से 50.5% ज्यादा है। वहीं पिछले साल 24 अगस्त तक जिले में ओवरऑल 501.8 मिमी बारिश हुई थी। इस सीजन अब तक बालोद तहसील में सबसे ज्यादा 1173.2 मिमी, डौंडीलोहारा में 1164.2 मिमी, गुरूर में 1018.3 मिमी, अर्जुन्दा में 987.9 मिमी, गुंडरदेही में 932.4 मिमी और डौंडी तहसील 965.5 मिमी बारिश हो चुकी है। सभी तहसील में सामान्य से 40 से 68% ज्यादा बादल बरस चुके है। मौसम विभाग के अनुसार आगे भी अच्छी बारिश होने का अनुमान है। जिले में सर्वाधिक बारिश वाले तहसील में फिलहाल बालोद पहले, डौंडीलोहारा दूसरे नंबर पर बरकरार है। जिले में खंडवर्षा के हालात बने हुए हैं। इसका अंदाजा इसी से लगा सकते है कि मंगलवार को सिर्फ बालोद तहसील में एक मिमी और डौंडी में 0.8 मिमी बारिश हुई। बाकी चार तहसील गुरूर, डौंडीलोहारा, गुंडरदेही और अर्जुन्दा में सूखे के हालात रहे।
गरज-चमक के साथ शाम से देर रात तक बरसे बादल
बुधवार को मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा। मंगलवार की तुलना में अधिकतम तापमान एक डिग्री कम रहा। जबकि न्यूनतम तापमान स्थिर रहा। सुबह से शाम तक अधिकांश समय तक धूप खिली रही। धूप के बीच बादल छाए रहे बावजूद गर्मी व उमस से राहत नहीं मिली। पिछले तीन दिन में जिले में महज 3 मिमी औसत बारिश हुई है। वहीं बुधवार को देर शाम गरज-चमक के साथ बादल बरसे। यहां शाम को शुरू हुई बारिश देर रात तक होती रही।