सिरुबाई भोमराज जैन कल्याण समिति के सदस्यों ने आज जिला पुलिस अधीक्षक डॉ जितेंद्र यादव से की सौजन्य मुलाकात
बालोद । सिरुबाई भोमराज जैन कल्याण समिति के सदस्यों ने आज जिला पुलिस अधीक्षक डॉ जितेंद्र यादव से सौजन्य मुलाकात कर पर्यावरण के प्रति उनके और पुलिस प्रशासन की तरफ से की गयी पहल पर उन्हें बधाई दी,, इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक ने भी समिति द्वारा किये गए इस वर्ष सघन पौधारोपण एवं संरक्षण पर हर्ष व्यक्त किया जिला पुलिस अधीक्षक ने आने वाले समय पर बालोद कोतवाली थाना परिसर से लगे पुलिस क्वाटर के आसपास रिक्त भूमि पर फलदार छायादार पौधों के रोपण करने की सलाह दी वहीँ रक्षित आरक्षी केंद्र में पुलिस प्रशासन द्वारा लगाए गए लगभग 600 पौधे लगाए जाने की जानकारी भी दी एवं भविष्य में अन्य रिक्त स्थानों पर समिति द्वारा पौधारोपण हेतु अनुमति भी मांगी गयी इस वर्ष सिरुबाई भोमराज जैन कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा जनसहयोग से बालोद शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में 340 नग पौधों का रोपण एवं संरक्षण किया गया जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात के दौरान सिरुबाई भोमराज जैन कल्याण समिति के विकास जैन राज सोनी विनोद जैन नीलेश नाहटा आदि मौजूद रहे।