दादा जेपी वासवानी जी का 104 वां अवतरण दिवस क्षमा दिवस के रूप में मनाया गया

दादा जेपी वासवानी जी का 104 वां अवतरण दिवस क्षमा दिवस के रूप में मनाया गया

दादा जेपी वासवानी जी का 104 वां अवतरण दिवस क्षमा दिवस के रूप में मनाया गया

दादा जेपी वासवानी जी का 104 वां अवतरण दिवस क्षमा दिवस के रूप में मनाया गया

साधु वासवानी मिशन पुणे के ब्रह्मलीन दादा जेपी वासवानी जी का अवतरण दिवस पूरे विश्व भर में 2 अगस्त को क्षमा दिवस के रूप में मनाया गया इसी कड़ी में साधु वासवानी मिशन छत्तीसगढ़ इकाई के संरक्षक डॉ रमेश कलवानी नानकराम पंजवानी के द्वारा इस पावन घड़ी में दादा जी को याद किया गया उनके किए गए कार्यों को याद किया गया वह उनके अवतरण दिवस के दिन महामाया व्यवहार वेयर हाउस रोड सिंधी कॉलोनी में सत्संग का आयोजन किया गया सत्संग की शुरुआत दादा साधु वासवानी दादा जेपी वासवानी एवं भगवान श्री कृष्ण जी के फोटो पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई चित्रा पंजवानी के द्वारा नूरी ग्रंथ का पाठ किया गया टीवी के माध्यम से दादाजी का संदेश साथ संगत को सुनाया गया एवं दिखाया गया।

जिसमें दादा अपनी अमृततुल्य वाणी में फरमा रहे हैं कि अगर भगवान को पाना है तो अपने अंदर में भाव को जगाना होगा प्यार को जगाना होगा जितना प्यार आप बाटोओगे उससे कहीं ज्यादा प्यार आपको मिलेगा दुनिया में सबसे कीमती अनमोल चीज अगर है तो वह है प्यार ,प्यार से आप बड़े से बड़े युद्ध भी जीत सकते हैं बड़े से बड़े लोगों को भी झुका सकते हैं।

प्यार की ताकत सबसे बड़ी ताकत है प्यार के बिना जीवन अधूरा है आप किसी को भी दो शब्द गलत बोल कर अपना नहीं बना सकते हो पर प्यार भरी दो बातें कर के उसे जीवन भर के लिए अपना बना सकते हो अगर आपने अपने प्यार से भगवान को जीत लिया तो आपने जग को जीत लिया क्योंकि हर इंसान के अंदर भगवान का वास होता है जीव जंतु पशु और पक्षी हो सब से प्यार करो इस अवसर पर डॉ रमेश कलवानी ने दादा के जीवन के बारे में प्रकाश डाला नानकराम पंजवानी जी के द्वारा भक्ति भरे भजन गाए जिसे सुनकर भक्तजन झूम उठे।

कार्यक्रम के आखिर में आरती की गई अरदास की गई केक काटा गया दादा जी को भोग लगाया गया साध संगत में वितरण किया गया आज के इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में साधु वासवानी मिशन बिलासपुर के सभी परिवार के सदस्यों का सहयोग रहा इनमें प्रमुख हैं डॉ रमेश कलवानी नानक पंजवानी राजू चौधरी ज्ञान भाई सपना कलवानी चित्रा पंजवानी विजय दुसेजा गोविंद दुसेजा पूनम बजाज सरिता सोनिया कलवानी लता दीपा पुष्पा गवलानी साया कविता चावला आशा सरला राजकुमारी सजनानी श्रीमती ज्योति वाणी श्रुति पंजवानी डॉक्टर एकता कलवानी राजेश सुरेश हेमंत एवं अन्य लोगों का सहयोग रहा।

श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3