पूज्य सिंधी महिला समिति द्वारा तीज मिलन का आयोजन किया गया

पूज्य सिंधी महिला समिति द्वारा तीज मिलन का आयोजन किया गया

पूज्य सिंधी महिला समिति द्वारा तीज मिलन का आयोजन किया गया

पूज्य सिंधी महिला समिति द्वारा तीज मिलन का आयोजन किया गया

पूज्य सिंधी महिला समिति अकलतरा के द्वारा तीज मिलन समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल माता लक्ष्मी मां सरस्वती जी के फोटो पर माला अर्पण कर दी पर जगह की गई कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें तीज ब्यूटी क्वीन का आयोजन किया गया मॉडर्न सांस इंडियन सांस बहू बेटी सोलह सिंगार बेस्ट जोड़ी बेस्ट स्माइल गेम्स डांस कंपटीशन का भी आयोजन किया गया था इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं वह युवतियों ने पार्टिसिपेट किया
सभी प्रतियोगिताएं एक से बढ़कर एक थी भाग लेने वाले लोग भी अपनी पूरी मेहनत और लगन से सभी प्रतियोगिताओं में भाग लिया वह बहुत रोचक बना दिया जज भी सोच में पड़ गए थे कि इस जोड़ी को प्रथम द्वितीय इनाम दिया जाए आखिर में जजों का फैसला ही अंतिम फैसला होता है जिसमे मॉडल सांस का सम्मान मिला संजना वाधवा को इंडियन सांस का सम्मान मिला सुनीता हरगुरनानी  बेस्ट बहू का सम्मान मिला।
पूजा माधवानी को बेस्ट बेटी का खिताब जीता भारती रोहरा ने  सोलह सिंगार मैं प्रथम रही चंचल सब्बरवाल बेस्ट जोड़ी मां बेटी का प्राइस जीता महक चंदवानी वंशिका चंदवानी सेकंड नंबर पर है धन श्री डोली बेस्ट स्माइल व सादगी सुंदरता में प्रथम रही गीता हरगुनानी डांस में विजेता रहे वंशिका चंदवानी रश्मि शादीजा, प्रिया फतवानी, रेनू चंदवानी मीत साबड़ा गेम्स में माचिस डिब्बी खेला गया जिसमें विजेता रही सोनिया वाधवा बैंगल्स गेम्स में विजेता रही माही रोहरा इतना शानदार कार्यक्रम के आयोजन किया गया इसमें सभी लोगों ने बहुत तारीफ की वह महिला समिति को बधाई दी सभी विजेताओं को भी बधाई दी पार्टिसिपेट करने वालों को भी बधाई दी कार्यक्रम के अंत में सिंधी गीतों डांस किया गया।
वह सभी लोगों के लिए सल्पाहार की व्यवस्था की गई
पूरे आयोजन को सफल बनाने में महिला समिति में कृष्णा नागदेव गीता हरगुनानी , कनक वाधवा , दीपा रोहरा ,आशा चंदवानी , कविता चंदवानी , रजनी चन्दवानी , कंचन चंदवानी , सुलोचना नागदेव, राजकुमारी चंदवानी प्रिया वाधवा, प्रिया चंदवानी, हेमा चंदवानी, चांदनी बृजवानी, धनश्री बृजवानी, दया मंगलानी, निशा मंगलानी, निशा होतचंदानी , रेणु चंदवानी, कोमल माधवानी, दिव्या माधवानी, रोशनी माधवानी,पूजा माधवानी,काव्या चंदवानी, शोभा रोहरा,यामिनी आहूजा,पलक नागदेव आदि सिंधी एवम सिख समाज की महिलायें उपस्थित थे।


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3