पूज्य बिरादरी पंचायत महिला विंग के द्वारा प्रथम वर्ष सावन उत्सव बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया

पूज्य बिरादरी पंचायत महिला विंग के द्वारा प्रथम वर्ष सावन उत्सव बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया

पूज्य बिरादरी पंचायत महिला विंग के द्वारा प्रथम वर्ष सावन उत्सव बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया

पूज्य बिरादरी पंचायत महिला विंग के द्वारा प्रथम वर्ष सावन उत्सव बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया

बरादरी पंचायत महिला विंग के द्वारा सावन उत्सव हार्षो उल्लास के साथ मनाया गया आयोजन सिदारा हाउस व्यापार विहार मे किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई कार्यकम की शुरुआत ईष्ट देव भगवान झूलेलाल जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया वह अराधना कि गई जिसमें भजन की प्रस्तुति नीतु लधानी ने की।

कार्यक्रम का संचालन बरखा तोलानी व नेहा खुबवानी ने किया। सावन के महत्व को बताते हुए श्रीमती विनीता भावनानी में सावन में वृक्षारोपण करने का संदेश दिया
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमे सावन सुंदरी प्रतियोगिता प्रमुख रही प्रतिभागियों ने प्रथम राउड मे इंट्रोडक्शन देते हुए सेकंड राउड में कैटवॉक किया।तीसरे राउड में टैलेंट दिखाया गया किसी ने भजन तो किसी ने कविता सुनाई 3 सभी प्रतिभागी हरे परिधान मे उपस्थित रहे  कार्यक्रम कि जज रही रिमी लालवानी (मेकअप आटिस्ट)भूमिका आंनदानी (मेकअप आटिस्ट)
भावना विधानी (योगा टेनर) कार्यक्रम में बैलून गेम खेला गया हाउसिंग जिसने विनर रहे।
1 रुपल चदंवानी
2सुनीता छतवानी
3 पुषपा तोलानी
सावन सुंदरी का खिताब मिला
1 पूनम नागदेव
2 कविता सिदारा
3राखी खटूजा

टंग ट्विस्टर व क्वेश्चन आंसर राउंड रहे
इस अवसर पर छोटे बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीत पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी गई युवतियों के द्वारा सिंधी गीत पर मनमोहक नृत्य किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर सेल्फी जोन भी बनाया गया था सभी लोगों ने सेल्फी लेकर आनंद लिया सावन के झूले में झूल कर सावन का गीत गाया
यह आयोजन महिला विंग के द्वारा प्रथम बार किया गया था।
और अपनी मेहनत लगन से कार्यक्रम को सफल बनाया सभी लोगों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया और सफल आयोजन के लिए बधाइयां दी कार्यक्रम के अंत में सल्फहार की व्यवस्था की गई थी ।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा श्रीमती कविता सिदारा, सुरेश सिदारा, भारती सचदेव, किरण मलघानी,नेहा मोटवानी, वर्षा नागदेव,टिवंकल आडवाणी रेखा आहूजा सरिता हिरवानी गरिमा शाहनी,आदि महिलाओं का सहयोग रहा।


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3