धूमधाम से मनाया गया श्री राम बालक दास जी का प्राकट्य उत्सव

धूमधाम से मनाया गया श्री राम बालक दास जी का प्राकट्य उत्सव

धूमधाम से मनाया गया श्री राम बालक दास जी का प्राकट्य उत्सव

धूमधाम से मनाया गया श्री राम बालक दास जी का प्राकट्य उत्सव

छत्तीसगढ़ बालोद जिला के प्रसिद्ध तीर्थ श्री जामडी पाटेश्वर धाम के संत श्री राम बालक दास जी का" जन्मदिवस 8 अगस्त श्रावण सोमवार पुत्रदा एकादशी को धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर प्रातः काल से ही पाटेश्वर धाम में भजन कीर्तन एवं भक्तों का आना जाना लगा रहा सुबह नित्य पूजा हवन के साथ शिव महारुद्र अभिषेक के संपन्न हुआ साथ ही बोड़ला से आए हुए आदिवासी नृत्य ने सबका मन मोह लिया इस अवसर पर श्री हनुमान नंदी शाला गो अभयारण्य में भक्तों को श्री राम बालक दास जी ने मिठाइयां बांटी और जन्मदिवस पर आने के लिए सभी को धन्यवाद कहा। तत्पश्चात दोपहर 12:00 बजे से लेकर संध्या 6:00 तक मानस मंडलीयों का सुंदर रामायण गायन होता रहा।

संध्या कालीन बेला में महाराष्ट्र के संत राम ज्ञानी दास जी भी अपने भक्त मंडली के साथ श्री जामडी पाटेश्वर धाम पहुंचे सोशल मीडिया के माध्यम से छत्तीसगढ़ के राज्यपाल,, एवं मुख्यमंत्री ,,वर्तमान कैबिनेट मंत्रियों ,,एवं सभी धर्म संप्रदाय के संत महंतों के मैसेज प्राप्त होते रहे और छत्तीसगढ़ के सभी जिला प्रांतों के धर्म संस्थाओं एवं संगठनों के प्रमुखों ने फोन करके मैसेज करके संत श्री को बधाइयां दी साथ ही साथ श्री जामडी पाटेश्वर धाम के द्वारा किए जा रहे सेवा प्रकल्प एवं धार्मिक अभियानों की सफलता के लिए शुभकामना व्यक्त की अपने संदेश में छत्तीसगढ़ के विशिष्ट जनों ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में गौ सेवा के कार्य को मात्र 10 वर्ष की छोटी उम्र से प्रारंभ करके आज तक अनवरत चलाने वाले संत श्री राम बालक दास जी को शुभकामनाएं दी मां कौशल्या के विशाल मंदिर का निर्माण जल्द पूर्ण हो ऐसा भी सभी ने संकल्प किया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3