भारतीय सिंधु सभा महिला विंग के द्वारा सावन महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

भारतीय सिंधु सभा महिला विंग के द्वारा सावन महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

भारतीय सिंधु सभा महिला विंग के द्वारा सावन महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

भारतीय सिंधु सभा महिला विंग के द्वारा सावन महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

भारतीय सिंधु सभा पूज्य  सिंधी सेंट्रल पंचायत के द्वारा सावन उत्सव का आयोजन किया गया आयोजन  पंचायत  भवन सिंधी कॉलोनी में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया कार्यक्रम की शुरुआत ईष्ट देव आरती  व आराधना से की गई जिसमें भजन की प्रस्तुति कीर्ति सिरवानी,कविता मंगवानी ने कि संगठन गीत भी प्रस्तुत किया गया व   लकी ड्रा निकाले गए कई गेम खेलें गए।
सावण जी सुहणी जो हरे परिधान में फर्स्ट मेहर नेहलानी  और सावण जी रानी में प्रथम स्थान आशा जेसवानी दितीय अंजलि रावलानी तृतीय अनीता लाल चंदानी ने प्राप्त किया प्रोत्साहन में मंजू टहलियानी रेखा भागवानी मनीषा वाधवानी को मिला कृष्ण संग  जोड़ी में
 प्रथम स्थान कंचन कारडा सोनम कारडा को यशोदा नंदलाला में मिला।
दृतीय कृष्ण राधा कार्तिक पीहू  तृतीय मान्या पमनानी नमन पमनानी कृष्ण यशोदा में मिला प्रोत्साहन  पुरस्कार लक्ष्य और लविषा मेहर एंड कबीर को मिला मोनिका सिदारा वह आशा जेसवानी ने मीरा और कृष्ण के भजन पर शानदार प्रस्तुति दी कार्यक्रम का संचालन अंजली वालेचा काजल भागवानी ने किया जज गुनगुन सिदारा, काजल बजाज ,ईशा बजाज रही ।
इस अवसर पर श्रीमती विनीता भावनानी ने कहा कि समाज की एकता में ही ताकत है कोई भी कार्यक्रम के आयोजित  किए जाते हैं तो सभी मिलजुल कर सभी का प्रयास  तन मन और धन लगा हुआ होता है और यह सभी कार्यक्रम समाज के हित के लिए अपनी बोली भाषा संस्कृति को बढ़ाने के लिए किए जाते हैं आज इतनी बारिश हो रही है फिर भी लोग यहां पर आए यह अपने समाज के प्रति उनका जज्बा है और जितना हो सके अपने घर में बाहर में जहां भी मिले अपनी भाषा में ही बात करें आप लोगों को गर्व होना चाहिए कि आप लोग सिंधी हैं सिंधी होना  ही सबसे बड़ी गर्व की बात है।
अगर आप लोग इतिहास को पड़ेंगे और ध्यान देंगे तो आपको पता चलेगा कि सिंध का इतिहास सबसे पुराना है और गौरवशाली है अपने इतिहास को जाने पढ़े समझे वह अपने बच्चों को भी बताएं तभी समाज का भला हो सकता है हमारा समाज  पुरुषार्थी है हमेशा देना सीखा है जब भी  देश में या प्रदेश में विपत्ति  आती है    दुख तकलीफ परेशानी आती है तो उसे दूर करने के लिए सहायता करने के लिए हमारा समाज सबसे आगे होता है कार्यक्रम अंत में सहल्पाहार  की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री विनीता भावनानी व टीम रेशमा मोटवानी ,पूनम जिंमनानी, मोनिका सिदारा,राजकुमारी आहूजा, विमला हरियानी,भारती सचदेव, गरिमा शाहणी, अनु आहूजा राजकुमारी मेहानी,सुलोचना चावला, कविता पमनानी, कंचन जैसवानी कविता चिमनानी,नीलम लालवानी ,कविता मोटवानी, चंदा ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3