मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की छठी बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई
ममता मयी मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की छठी बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई सिंधी कॉलोनी मनोहर टॉकीज के पीछे जूना बिलासपुर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थी भारतीय सिंधु सभा महिला विंग की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी सेवा एक नई पहल की संयोजिका समाज सेवीका रेखा आहूजा पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत महिला विंग की नगर अध्यक्ष राजकुमारी मिहानि भारतीय सिंधु सभा महिला विंग की नगर अध्यक्ष श्रीमती गरिमा शाहनी.कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान श्री झूलेलाल भगवान भोलेनाथ मां दुर्गा एवं मां कलावती दुसेजा जी के चित्र माल्यर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई इस अवसर पर मोनिका सिदारा के द्वारा भगवान श्री कृष्ण के भक्ति भरे भजन गाए गए।
जिसे सुनकर भक्तजन भाव विभोर हो गए भगवान श्री कृष्ण का स्वरूप बने गोविंद दुसेजा ने सभी का मन मोह लिया .छोटे से कृष्ण को देख उपस्थित जन खुश हुए व केक काटा गया माखन का भोग लगाया गया आए हुए सभी भक्तजनों में प्रसाद रूपी खीर हलुवा वितरण किया गया।
कार्यक्रम के अंत में आए हुए अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया एवं शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय दुसेजा रामचंद्र हिरवानी सचिव जगदीश जज्ञासी गोविंद दुसेजा देवनदास रोहरा नानकराम नागदेव गुंजन भारती मुस्कान सिदारा कृपा सिदारा देवी अन्नू नंदनी राजकुमारी संजय रोहरा नीरज आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर