सिंधी महिला मंडल ने किया कोरोना के बूस्टर डोज शिविर का सफल आयोजन
सिंधु भवन में सर्वसमाज के जनों ने लगवाई डोज
बालाघाट/सामाजिक सेवा के लिए नवगठित सिंधी महिला अध्यक्ष लीना माधवानी के नेतृत्व में नगर के सिंधु भवन में सर्वसमाज के लिए कोरोना से बचाव को लेकर लगाये जाने वाले बूस्टर डोज शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 400 से 450 सर्वसमाजजनों द्वारा बूस्टर डोज लगाया गया।
सामाजिक सेवा के लिए गठित सिंधी महिला मंडल द्वारा 23 अगस्त को सिंधु भवन में कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में सर्वसमाजजनों ने पहुंचकर सुरक्षात्मक तरीके से बूस्टर डोज लगवाई। भविष्य में समाज और सर्वसमाज की सेवा को लेकर और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। शिविर में हेमा वाधवानी, रितु छाबड़ा,टीशा चावला, जानकी वाधवानी,मोना लालवानी,भावना पृथ्यानी,साधना दीपानी,शारदा जसवानी, और कविता हासवानी सहित अध्यक्ष लीना माधवानी व अन्य सामाजिक महिलाओं का योगदान रहा
यह जानकारी बालाघाट से विशाल नावानी के द्वारा दी गई।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर