बढ़ते कदम संस्था द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर 126 सामूहिक गऊदान, गुरूजी पार्क भव्य लोकार्पण

बढ़ते कदम संस्था द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर 126 सामूहिक गऊदान, गुरूजी पार्क भव्य लोकार्पण

बढ़ते कदम संस्था द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर 126 सामूहिक गऊदान, गुरूजी पार्क भव्य लोकार्पण

बढ़ते कदम संस्था द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर 126 सामूहिक गऊदान, गुरूजी पार्क भव्य लोकार्पण

बढ़ते कदम गौशाला में 09 वर्षों में 886 बीमार व घायल गायों की सेवा व उपचार बढ़ते कदम संस्था के अध्यक्ष राजकुमार मंगतानी, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश मध्यानी एवम् मीडिया प्रभारी राजू झामनानी ने बताया कि रायपुर शहर में एवं आसपास के क्षेत्रों में जो गायें बीमार हो जाती है एवं दूध देना छोड़ देती है, ऐसे गायों को खुला छोड़ दिया जाता है। ये गाये सड़को पर एवं हाइवे रोड पर आकर बैठ जाती है। बढ़ते शहरीकरण के कारण इन्हे चारा नहीं मिलने से बीमार हो जाती हैं या कई बार सड़क पर चलते हुए वाहन चालक जैसे कि कार एवं ट्रक की ठोकर से गायें घायल हो जाती है। ऐसी बीमार व घायल गायों को संस्था के सदस्यों द्वारा ग्राम मुरेठी, मंदिर हसौद स्थित बढ़ते कदम गौशाला में लाकर इन घायल गायों की सेवा की जाती है। संस्था ने गत 9 वर्षों में ऐसी 886 गायों कों बीमार अथवा घायल अवस्था में संस्था की गौशाला में लाकर उनकी सेवा व उपचार किया गया है। ऐसी गायों की सेवा व उपचार करने के लिये 126 गौसेवक परिवारों के सहयोग से सामूहिक गऊदान एवं नवनिर्मित गुरूजी पार्क का भव्य लोकार्पण कार्यक्रम 21 अगस्त 2022 कोे मंदिर हसौद स्थित ग्राम मुरेठी ‘‘बढ़ते कदम गौशाला’’ में किया गया। 
 कार्यक्रम के सह-आयोजक पूज्य महाराज सिंधु मण्डल द्वारा पूरे विधि विधान से हवन पूजन, मंत्रोच्चार के बीच इन 126 गौसेवक परिवारों को सामूहिक गउदान कराया गया। धार्मिक, एवं आध्यात्मिक दृष्टि से गाय के दान को बहुत बड़ा पूण्य का कार्य बताया गया है। पूरे विधि-विधान एवं धार्मिक नियमों से किया गया गाय का दान ऋण मुक्ति. स्वास्थ्यता. प्रायष्चित भौतिक पापो को इस नष्ट करता है एवं गाय के दान से पितरो को शांति एवं मोक्ष की प्राप्ति होती है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्था द्वारा सामूहिक गऊदान में इच्छुक लोंगो से सहयोग राशि लेकर गऊदान किया गया तथा गऊदान से प्राप्त सहयोग राशि को बीमार एवं घायल गायों की इलाज एवं रखरखाव में खर्च किया जाएगा। 
 गौशाला प्रभारी सुनील नारवानी, अशोक गुरूबक्षाणी, रमेश मनकानी, प्रदीप सिंहानी ने जानकारी दी कि संस्था बढ़ते कदम का एक महत्वपूर्ण सेवाकार्य है बेजुबान पशु एवं पक्षी की सेवा करना। ‘‘इंसान तो अपना दुख दर्द बता सकता है किंतु पशु एवं पक्षी अपना दर्द किसे बतायें ?’’ इसी सूत्र वाक्य के आधार पर जुलाई 2013 को संस्था द्वारा ग्राम मुरेठी, मंदिर हसौद को श्री बढ़ते कदम गौशाला की स्थापना की गई। संस्था पिछले 6 वर्षो से संस्था इस क्षेत्र में कार्य कर रही है। संस्था द्वारा ग्राम मुरेठीं में लगभग 3 एकड़ जमीन में गौशाला का निर्माण किया गया है जहॉ घायल गायों की सेवा की जाती है। 

इस आयोजन में पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, गौदानदाता एवम् शहर गणमान्य सहित बढ़ते कदम के सदस्यगण उपस्थित थे।



श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3